उज्जैन । नगरीय निकाय के प्रथम चरण में उज्जैन नगर पालिक निगम में 6 जुलाई को मतदान होगा। मतदान के लिये विभिन्न 54 वार्डों में कुल 568 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें से 121 मतदान केन्द्र संवेदनशील मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित किये गये हैं सभी मतदान केन्द्रों को 67 सेक्टर में बांटा गया है। उज्जैन शहर में कुल मतदाता चार लाख 61 हजार 103 हैं, जो 54 पार्षद एवं एक महापौर का निर्वाचन करेंगे।
मतदान सामग्री का वितरण मंगलवार 5 जुलाई को किया गया एवं सभी पोलिंग पार्टियों को इसी दिन अपने-अपने मतदान केन्द्रों की ओर रवाना किया गया। मतदान सामग्री वितरण करने के लिये उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज में व्यवस्था की गई थी।
नगर पालिका परिषद बड़नगर में आज मतदान होगा
नगर पालिका परिषद बड़नगर में पार्षदों के निर्वाचन के लिये प्रथम चरण में 6 जुलाई को मतदान होगा। यहां पर 18 वार्डों के लिये कुल 37 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें से 11 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं। बड़नगर शहर को कुल छह सेक्टर में बांटा गया है। बड़नगर में कुल मतदाता 29 हजार 439 हैं।