बास्केट बॉल  नेशनल प्लेयर ईवा का उज्जैन पहुंचने पर भव्य स्वागत.

उज्जैन वासियों के आशीर्वाद से ईवा पिता अक्षय आचार्य ने 2023 बर्लिन जर्मनी में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक हेतु नेशनल ओलंपिक पांडिचेरी मैं बास्केटबाल मैं सहभागिता कर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विजयश्री प्राप्त करके आज रात्रि को अपने कोच गोविंद छापरवाल के साथ 8:00 बजे अपने गृह नगर उज्जैन पहुंचने पर रेलवे स्टेशन उज्जैन पर उज्जैन के खेल प्रेमी जनता की ओर से उज्जैन की होनहार बेटी एवं कोच का स्वागत प्लेटफार्म उज्जैन पर किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज है अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी महामंत्री तरुण उपाध्याय पंडित वीरेंद्र त्रिवेदी संजीव आचार्य मनीष जाधव श्रीमती डॉ नम्रता उपाध्याय सहित कई खेल प्रेमी संगठनों ने स्वागत अभिनंदन किया.