कलेक्टर ने तराना बीएलओ को निलम्बित किया।

उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने तराना तहसील के बीएलओ श्री काशीराम अटारिया को आधार संग्रहण में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि बीएलओ श्री काशीराम (शा.प्रा.वि.गोलवा) द्वारा उनके मतदान केन्द्र में 751 में से केवल तीन मतदाताओं का आधार नम्बर वोटर आईडी से लिंक किया गया था। उक्त लापरवाही के कारण श्री अटारिया को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।