उज्जैन।एमआईसी सदस्यों को हुआ विभागों का आवंटन जानिए किस को मिला कौन सा विभाग ।

  1. उज्जैन  उज्जैन नगर पालिक निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल ने एमआईसी सदस्यों को बहुप्रतीक्षित विभागों का बंटवारा शुक्रवार देर शाम कर दिया है।

उज्जैन।महापौर  मुकेश टटवाल ने म० प्र० नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा -37 की उपधारा ( 1 ) ( 2 ) ( 3 ) के अनुसार नगर पालिक निगम उज्जैन के लिये गठित की गई मेयर – इन – काउन्सिल के सदस्य को मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा -37 ( 4 ) तथा मध्यप्रदेश नगर पालिका मेयर – इन – काउन्सिल प्रेसिडेंट इन काउन्सिल के कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियों एवं कर्तव्य नियम 1998 के नियम -2 के उप नियम -7 ( क ) के अन्तर्गत एमआईसी सदस्यों को विभाग का प्रभारी बनाया गया है। जिसमे  डॉ. योगेश्वरी राठौर को राजस्व विभाग, श्रीमती दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी को यातायात एवं परिवहन विभाग, श्री रजत मेहता को विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग ,श्री शिवेन्द्र तिवारी को जल कार्य एवं सीवरेज विभाग एवं श्रीमती सुगनबाई बाबूलाल बाघेला को शहरी गरीबी उपशमन विभाग का प्रभार दिया गया है। शेष विभाग महापौर के अधीन रहेंगे।