उज्जैन।श्री हरसिद्वि भक्त मंडल एवं प्रबंध समिति का 48वाॅ नौ दिवसीय शारदीय महोत्सव का रामघाट पर भागवत एवं कलश का पुजन कथावाचक पं.सुभाष चतुर्वेदी एवं मंडल पदाधिकारियो द्वारा किया गया। कलश यात्रा रामघाट से प्रारंभ होकर हरसिद्वि मंदिर परिसर पर सम्पन्न हुई विक्रमादित्य सभागृह मे नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव घट स्थापना के साथ देवी भागवत कथा का शुभारंभ मंडल पदाधिकारियो ने माॅ हरसिद्वि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया मंडल पदाधिकारीयो द्वारा कथा वाचक पं सुभाष चतुवेर्दी एवं पं.योगेश शर्मा का पुष्प माला से सम्मान किया गया एवं श्रद्वालंओ को फलाहारी महाप्रसादी वितरण किया गया इस अवसर पर भक्त मंडल के संरक्षक शिवनारायण चौबे ,राजेन्द्र जोशी,ज्ञानेश्वर दुबे,नरेन्द्र उपाध्याय, संतोष जाधव पवन नागर,सुनील वर्मा, विनोद जोशी,प्रमेन्द्र यादव,जगदीश शर्मा, राजेश नागर,राजेश अखंड सत्यनारायण टोनगरिया,विरेन्द्र शर्मा,आदेश पांचाल,गोपाल यादव पुर्व एल्डरमैन आदि उपस्थित थे।