उज्जैन। मंगलवार को उज्जैन में आयोजित केबिनेट बैठक के पूर्व मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न केबिनेट मंत्रियों द्वारा महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचकर भगवान के दर्शन और पूजन-अर्चन किया गया। इनमें गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने भगवान महाकालेश्वर के गर्भगृह में भगवान का अभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। पूजन-अर्चन के पश्चात मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा मंत्रियों को भगवान महाकालेश्वर के चित्र भेंट स्वरूप दिये गये।