देवास।सिवील लाइन थाना के सहायक उपनिरीक्षक को लोकायुक्त की टीम ने ५००० की रिश्वत लेते हुए पकड़ा आवेदक अनिल फूलेरिया ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग से शिकायत की थी कि उस पर दर्ज एफ.आइ.आर.में चालान पेश करने ओर सामने वाले पक्ष से राजिनामे को लेकर मामला खत्म करने के एवज़ में सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश राजोरिया ५००० की माँग कर रहा है लोकायुक्त टीम के मार्गदर्शन में रिश्वत की राशि लेकर आवेदक अनिल फूलेरिया देवास बुलाया देवी जी पहाड़ी के पीछे की ओर पुलिस लाइन के पास उससे ५००० रूपेय रिश्वत के लेकर अपने पास रख लिए इशारा मिलते ही आसपास खड़ी लोकायुक्त की टीम ने प्रकाश रजोरिया को पकड़ लिया टी. आइ. सिवललाइन संजय सिंह ने मीडिया को बताया है की सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश राजोरिया थाना सिवील लाइन में पदस्त नहीं है किसी मामले में एक माह पूर्व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा राजोरिया को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया था। थाना सिवील लाइन का कोई मामला इनके पास पेंडिंग नहीं है, थाना सिवील लाइन का इस प्रकरण से कोई सम्बंध नहीं है।