07 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक आयोजित होगा कार्तिक मेला।

निगम आयुक्त ने आदेश जारी कर सौपें दायित्व

उज्जैन। परम्परागत कार्तिक मेले का अयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष किया जाएगा। निगम आयुक्त द्वारा आदेश जारी कर कार्तिक मेले का उपमेला अधिकारी अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर को एवं नोडल अधिकारी जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन को नियुक्त किया गया है।
कार्तिक मेल की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समिति बनाते हुए प्रत्येक समिति का नोडल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी,सचीव एवं सहयोगीयों को नियुक्त किया गया है। कार्तिक मेले में अस्थाई निर्माण एवं सजावट, अस्थाई प्रकाश व्यवस्था एवं सजावट, भूमि आवंटन, सिद्धवट मेला आयोजन, पशु मेला आयोजन, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अखिल भारती कवि सम्मेलन, अखिल भारती लोकभाष कवि सम्मेलन, स्थानीय कवि सम्मेलन, महिला कार्यक्रम, साहित्यिक कार्यक्रम, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्व. धन्नालाल चौधरी स्मृति राज्य/संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजन, पुरस्कार वितरण, स्व. श्री राम भैया यादव की स्मृति में दंगल प्रतियोगता, अखिल भारती बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता, कंट्रोल रूम, फायर ब्रिगेड इत्यादी व्यवस्थाओं के लिये समीति का गठन करते हुए प्रत्येक समिति एवं कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी/सचीव एवं सहयोगीयों को नियुक्त किया गया है।
आदेश मे उल्लेखित किया गया है कि अधिकारियों,कर्मचारियों को दायित्व सौंपे जाकर निर्देशित किया गया है कि सभी सम्बंधित अधिकारी,कर्मचारी परम्परानुसार तथा अपेक्षित व्यवस्थाएं मा. निगम अध्यक्ष द्वारा गठित समितियों के मार्गदर्शन में सुनिश्चित करेंगे।