बाबा महाकाल के श्री चरणों में अर्पित किया सात लाख का “राजघराना उट्टन”

उज्जैन।दीपोत्सव के उपलक्ष्य में पूना के डॉ. सागर कोलते द्वारा दीपावली महापर्व के अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार बाबा महाकाल के श्री चरणों में ‘राजघराना उट्टन’ का चढ़ावा अर्पित किया जाता है। महाकाल मंदिर के पुजारी राम शर्मा ने पूजन कराया तथा साध्यासार हेल्थकेयर के प्रतिनिधि मुरली मनोहर जोशी द्वारा राजघराना उट्टन बाबा महाकाल के श्रीचरणों में अर्पित किया जिसे मंदिर अधिकारी श्री आर के तिवारी ने प्राप्त किया.
“” राजघराणा उट्टन”” में सहस्त्रपुटी सुवर्ण भस्म , रजत भस्म, हिरक भस्म, मूंगादी रत्नों की भस्म  मौक्टिक भस्म, चंदन तथा दुर्लभ वनस्पतियों से युक्त केसर आदि  लगभग 2 किलो 500 ग्राम  उट्टन जिसका मूल्य लाखों रुपये होता है उसे रजतपात्र में अर्पित किया गया. बताया गया कि यह उट्टन नन्हें से बालक की त्वचा के समान सौम्य, तेजस्वी, मुलायम तथा सर्वोतोपरी ग्रहावी बाधा निर्मुलन तथा आरोग्य संपूर्ण पुराणोक्त आयुर्वेदीय योग से सप्तत्वचों में सौंदर्य तेजस्वीता, तारूण्यता, ओजस्वता, संपन्नता तथा आध्यात्मिक शक्तियां प्रदान करता है। यह बहुत ही दुर्लभ अप्राप्त, श्रीमंत योगी ‘राजघराणा उट्टन’ श्री महाकाल की सेवा में अर्पित किया गया।
साराध्य हेल्थकेयर के मुरली मनोहर जोशी ने जानकारी दी
मन्दिर परिसर को जगमग किया 11000 दीपों की रोशनी से
मंदिर कार्यालय से विधिवत अनुमति प्राप्त कर अनेक अवसरों पर परिसर आदि को हजारों दीपों की रोशनी से श्रद्धालुगण रोशन करते हैं।
इसी क्रम में आज भारतीय प्रजापति हीरोज संस्थान, टीम उज्जैन , ने 11000 दीपों की रोशनी से परिसर जगमगा दिया, दीपों के बीच भगवान शिव की सुंदर रंगोली भी बनाई गई।