उज्जैन: नगर निगम द्वारा कार्तिक मेले में स्व. श्री धन्नालाल चौधरी स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय उज्जैन संभाग केसरी एवं संभाग महिला महापौर केसरी प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। जिसमें पुरूष वर्ग में रोहित प्रजापत एवं महिला वर्ग में टियारा राणा उज्जैन संभाग केसरी बने।
तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के फ़ाइनल मुकाबले में पुरुष ओपन वर्ग में अवंतिका रेसलिंग के रोहित प्रजापत ने फाईनल मुकाबला जीत कर उज्जैन संभाग केसरी का खिताब प्राप्त किया। वही महिला ओपन वर्ग में माधव गौशाला उज्जैन की टियारा राणा ने संभाग महिला केसरी का खिताब प्राप्त किया।
विजेता पहलवानो को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, कुश्ती समिति संरक्षक श्रीमती भारती विजय चौधरी एवं संयोजक श्री गब्बर भाटी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कुश्ती प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में 28 किलो बजन में प्रथम पुरस्कार मोहित जायसवाल, द्वितीय आयुष चौधरी, तृतीय रितेश चौधरी, 32 किलो बजन में प्रथम पुरस्कार मो. अयान, द्वितीय बंश चौधरी, तृतीय सुफयान कुरैशी, 35 किलो बजन में प्रथम पुरस्कार त्रिलोक गौड़, द्वितीय आवेश खान, तृतीय गौरव चौहान, 38 किलो बजन में प्रथम पुरस्कार गगन ग्वाला, द्वितीय मोहित चौहान, तृतीय हिमेश मीणा, 42 किलो बजन में प्रथम पुरस्कार रौनक चौधरी (पिं्रस), द्वितीय रौनक चौधरी, तृतीय नविन पटेल, 65 किलो बजन में प्रथम पुरस्कार फैज़ान कुरैशी, द्वितीय विकास माली, तृतीय नकुल लश्करी, 70 किलो बजन में प्रथम पुरस्कार बबलू चौधरी, द्वितीय अरमान शेख, तृतीय मोहम्मद साद, 74 किलो बजन में प्रथम पुरस्कार रोहित प्रजापत, द्वितीय प्रविण माली, तृतीय जयेश यादव, 74$ किलो ओपन बजन में प्रथम पुरस्कार रोहित प्रजापत, द्वितीय अक्षय राठौड, तृतीय मनीष चौहान ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में 35 किलो बजन में प्रथम पुरस्कार खुशी मालविय, द्वितीय प्रांजन्न भाटी, तृतीय भूमि खत्री, 45 किलो बजन में प्रथम पुरस्कार यशस्वी भाटी, द्वितीय भावना सिंह नाथ, तृतीय गुलजेब मंसूरी, 55 किलो बजन में प्रथम पुरस्कार पूजा राणा, द्वितीय नेहा सोलंकी, तृतीय लक्ष्मी मेवाड़ा, 55$ किलो ओपन बजन में प्रथम पुरस्कार टियारा राणा, द्वितीय पूजा राणा, तृतीय रेखा मेवाड़ा ने प्राप्त किया।
इस दौरान पार्षद श्री कैलाश प्रजापत, श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री छोटे लाल मण्डलोई, श्री हेमंत गेहलोत, श्रीमती आभा कुशवाह, श्री राजेश बाथम, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन, विभिन्न अखाड़ों के खलिफाओं के साथ ही बड़ी संख्या में कुश्ती प्रेमी जन उपस्थित थे।