उज्जैन: उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा क्षिप्रा तट पर आयोजित कार्तिक मेले में हुई घटना के बाद जिला प्रशासन ने बुधवार को मेला समाप्ति की है। नगर निगम झूला सेक्टर की लाईट कनेक्शन विच्छेद कर संबंधित के विरूद्ध झूले जप्ती की कार्यवाही कर रहा है।
इस संबंध में बुधवार की शाम नगर निगम कार्यालय में महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। सहायक आयुक्त श्रीमती नीता जैन ने बताया कि जिस झूला संचालक के झूले में विवाद हुआ संबंधित से नगर निगम को राशि रूपये 3.97 लाख की राशि वसूली जाना है। इस हेतु झूले जप्त कर राजसात की कार्यवाही की जा रही है तथा झूला सेक्टर की लाईट बंद की जा रही है एवं संबंधित झूला संचालक को भविष्य के लिये ब्लेक लिस्टेड किया जा रहा है।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्री रजत मेहता, श्रीमती सुगन बाई बाघेला सहित आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।