उज्जैन में होने वाली शिवमहापुराण कथा की व्यवस्थाएं प्रारंभ
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से मिल भोजन शाला की ली अनुमति
उज्जैनः विश्वविख्यात सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के श्रीमुख से शिवमहापुराण का पुनीत आयोजन दिनांक 4 अप्रैल 2023 से दिनांक 10 अप्रैल 2023 तक बड़नगर रोड़, उज्जैन पर किया जाएगा। कथा की व्यवस्थाएं प्रारंभ कर दी गई है। समिति द्वारा शनिवार को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से भेंट करते हुए भोजन शाला निर्माण की अनुमति ली गई।
सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के श्रीमुख से श्री विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के तत्वावधान में दिनांक 4 अप्रैल 2023 से दिनांक 10 अप्रैल 2023 तक बड़नगर रोड़, उज्जैन पर श्री शिवमहापुराण कथा का पुनित आयोजन किया जा रहा है।श्री विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के प्रमुख सेवक महापौर श्री मुकेश टटवाल, अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा द्वारा बड़नगर रोड़ स्थित आनंद अखाड़ा में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री रविन्द्रपुरी जी महाराज, आचार्य महामण्डलेश्वर श्री कैलाशानंद जी महाराज, महामण्डलेश्वर माँ मंदाकिनी पुरी जी महाराज, महंत श्री रामरतन गिरी जी महाराज से भेंट करते हुए आर्शिवाद लिया गया। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री रविन्द्र पुरी जी महाराज से आत्मीय निवेदन किया कि अप्रैल माह में होने वाली शिव महापुराण कथा में पधारने वाले श्रृद्धालुओ के भोजन व्यवस्था हेतु भोजन शाला बनवाई जाना है इस हेतु अखाड़े की भुमि पर भोजन शाला निर्माण करवाई जाने का निवेदन मंहत श्री रविन्द्रपुरी जी से किया गया जिस पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष द्वारा सहर्ष अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए 10 हजार वर्गफीट की विशाल भोजनशाला निर्माण करने की अनुमति दी गई। ताकि बाबा महाकाल की नगरी में शिव महापुराण कथा का आनन्द लेने पधारे श्रृद्धालुओं को भोजन की सुव्यवस्थित सुविधा मिल सके, भोजनशाला की अनुमति से कथा के समय प्रतिदिन यहां हजारों भक्त भोजन ग्रहण कर सकेंगे।
इस दौरान समिति उपाध्यक्ष श्री गोविंद खंडेलवाल, सचिव श्री मनोज बगाया, कोषाध्यक्ष श्री नंदु भैय्या, सदस्य श्री केतन माहेश्वरी, श्री नंदकिशोर माहेश्वरी, सर्व श्री संजय राव, श्री सुरेन्द्र सांखला, श्री धीरज सिंह चौहान, श्री सुभाष महेश्वरी एवं सेवादार उपस्थित थे।