सोशल मीडिया पे नाबालिग की इज्जत उछालने वाले आरोपी को न्यायालय ने दी कड़े कारावास की सजा,एक लाख रू का जुर्माना किया।

उज्जैन ।

न्यायालय विशेेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) (श्रीमती) कीर्ति कश्यप, षष्ठम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय उज्जैन, के न्यायालय द्वारा आरोपी साजिद उर्फ शाहिद उर्फ समीर पिता साबिर, उम्र 25 वर्ष, निवासी जैन मंदिर के पीछे, जूना बाजार, चित्तोडगढ, राजस्थान को धारा लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 11/12 में आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा सूचना प्रोघोगिकी अधिनियम की धारा 67-ए के तहत आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास एंव 1 लाख रूपये जुर्माना से दण्डित किया गया।

उप-संचालक (अभियोजन) डाॅ0 साकेत व्यास ने घटना अनुसार बताया कि अभियोजन की घटना इस प्रकार है कि अभियोक्त्री की माता फरियादिया ने दिनांक 22.11.2019 को थाना जीवाजीगंज जिला पर आकर एक लिखीत आवेदन किया कि उसकी अवयस्क पूत्री को अभियुक्त ने बहला फुसला कर अपने जाल मे फसाकर उसके फोटो आदि निकाल लिये ओर दुसरे फोटो के साथ ऐडिटींग कर दबाव डाल रहा है कि मैरी अभियुक्त्री से शादी करवा दो वरना सभी रिश्तेदारों को अश्लील फोटो पोस्ट कर देगा। वह जीवन मे किसी को मुह दिखाने के काबिल नही रह जायेगी। इस प्रकार अभियुक्त ने लवजिहाद को जन्म देकर उसकी इज्जत के साथ खिलवाड किया है। अभियुक्त ने उसके फोटो पिडिता की अवयस्क बेटी के फोटो निकटतम रिश्तेदारो को वाटसअप व स्टेटस पर अपलोड कर दिये है। जिससे अभियोक्त्री का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। उसकी पूत्री का जीवन पुरी तरह से खतरे मे पड गया है। फरियादिया के उक्त आवेदन पर से पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया, व समस्त अनुसंधान पूर्ण कर न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।

प्रकरण में उप-सचंालक (अभियोजन) डाॅ0 साकेत व्यास द्वारा पैरवीकर्ता को मार्गदर्शन दिया गया प्रकरण में पैरवी श्री सूरज बछेरिया, अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी, जिला उज्जैन द्वारा की गई।

 

न्यायालय विशेेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) (श्रीमती) कीर्ति कश्यप, षष्ठम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय उज्जैन, के न्यायालय द्वारा आरोपी साजिद उर्फ शाहिद उर्फ समीर पिता साबिर, उम्र 25 वर्ष, निवासी जैन मंदिर के पीछे, जूना बाजार, चित्तोडगढ, राजस्थान को धारा लैंगिक अपराधांें से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 11/12 में आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा सूचना प्रोघोगिकी अधिनियम की धारा 67-ए के तहत आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास एंव 1 लाख रूपये जुर्माना से दण्डित किया गया।

उप-संचालक (अभियोजन) डाॅ0 साकेत व्यास ने घटना अनुसार बताया कि अभियोजन की घटना इस प्रकार है कि अभियोक्त्री की माता फरियादिया ने दिनांक 22.11.2019 को थाना जीवाजीगंज जिला पर आकर एक लिखीत आवेदन किया कि उसकी अवयस्क पूत्री को अभियुक्त ने बहला फुसला कर अपने जाल मे फसाकर उसके फोटो आदि निकाल लिये ओर दुसरे फोटो के साथ ऐडिटींग कर दबाव डाल रहा है कि मैरी अभियुक्त्री से शादी करवा दो वरना सभी रिश्तेदारों को अश्लील फोटो पोस्ट कर देगा। वह जीवन मे किसी को मुह दिखाने के काबिल नही रह जायेगी। इस प्रकार अभियुक्त ने लवजिहाद को जन्म देकर उसकी इज्जत के साथ खिलवाड किया है। अभियुक्त ने उसके फोटो पिडिता की अवयस्क बेटी के फोटो निकटतम रिश्तेदारो को वाटसअप व स्टेटस पर अपलोड कर दिये है। जिससे अभियोक्त्री का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। उसकी पूत्री का जीवन पुरी तरह से खतरे मे पड गया है। फरियादिया के उक्त आवेदन पर से पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया, व समस्त अनुसंधान पूर्ण कर न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।

प्रकरण में उपसंचालक  (अभियोजन) डाॅ0 साकेत व्यास द्वारा पैरवीकर्ता को मार्गदर्शन दिया गया प्रकरण में पैरवी श्री सूरज बछेरिया, अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी, जिला उज्जैन द्वारा की गई।

 

 

जिला बदर के उल्लघंन करने वाले आरोपी को न्यायालय मे भेजा जेल।

माननीय न्यायालय श्रीमान गिरीश कुमार शर्मा जेएमएफसी खाचरौद जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा आरोपी दीपक पिता प्रकाशचंद्र मीणा, आयु-32 साल निवासी-रेल्वे स्टेशन के पास खाचरौद को धारा 14 (विकल्प में धारा 15) में आरोपी को 06 माह का सश्रम कारावास एवं कुल 300/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजेन्दª खाण्डेगर ने अभियोजन की घटना अनुसार बताया कि निरीक्षक रविन्दª यादव थाना-खाचरोद दिनांक-15.02.2022 को हमराह फोर्स के साथ कस्बा भ्रमण करते हुए पुराने बस स्टेण्ड पहुॅंचें। वहाॅ मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दीपक पिता प्रकाशचंदª, जो कि जिला बदर है, वह रेल्वे स्टेशन रोड तरफ घूमता दिखाई दिया है। सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के रवाना हुए, रेल्वे स्टेशन खाचरोद से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा। उक्त व्यक्ति जिलाधीश के आदेश दिनांक 02.02.2022 से जिलाबदर दीपक पिता प्रकाशचंदª था। उसके विरूद्व अपराध पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक अनुसंधान पश्चात् न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किया गया।
न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दंडित किया गया।

प्रकरण में पैरवी श्री सुनील परमार, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, खाचरौद जिला उज्जैन द्वारा की गई।