आज भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी, कोच, टीम मैनेजर आदि 25 सदस्य प्रातः भगवान श्री महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित हुए.
प्रमुख खिलाड़ियों श्री
वाशिंगटन सुंदर
कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव,
पारस ब्रह्मे के साथ सभी सदस्यों ने जल अर्पण कर विजयश्री की प्रार्थना की.
टीम सद्स्यों का साँसद श्री अनिल फिरोजिया ने सम्मान किया.मंदिर अधिकारी श्री मूलचंदजी जूनवाल, आर. के. तिवारी
उपस्थित थे.
सभी टीम सदस्यों ने महानिर्रवाणी अखाड़े के महंत श्री विनीत गिरिजी महाराज से उनके निवास जाकर भेँट की व आशीर्वाद प्राप्त किया.
पश्चिम बंगाल की सांसद श्रीमती लॉकेट चटर्जी ने किया पूजन अर्चन
पश्चिम बंगाल की सांसद श्रीमती लॉकेट चटर्जी भस्म आरती में सम्मिलित हुईं व भगवान श्री महाकाल का पूजन अर्चन गर्भगृह से किया.