इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद (स .अ .) साहब के बारे अशोभनीय एवं बहुत ही निंदनीय नारे लगाते हुए हज़रत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी की है जिससे समस्त मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है , उसके सम्बंध में उज्जैन के सुन्नी मुसलमानों का एक प्रतिनिधि मंडल जीवाजीगंज थाना पहुंच कर थाना प्रभारी को बजरंग दल इंदौर के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध रिपोर्ट कर अपराध पंजीबद्ध करने का ज्ञापन दिया गया । थाना प्रभारी द्वारा आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर मौलाना मेहबूब आलम , मौलाना मोहम्मद अली नक्शबंदी , इज़हार आलम , डॉक्टर शाहिद खान , क़ाज़ी अख़लाक़ कुरेशी एडवोकेट , शेख इमरान हुसैन , और तमाम सुन्नी मस्जिद के इमाम व अन्य मुस्लिम समाज के लोग थाने पर उपस्थित हुए । ज्ञापन का वाचन अख़लाक़ कुरेशी एडवोकेट द्वारा किया गया।