उज्जैन। भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के नगर जिला सोशल मीडिया प्रमुख मंगेश श्रीवास्तव ने केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार ने आज फिर यह सिध्द कर दिया कि वह गरीबों व मध्यम परिवार के साथ खड़ी है।
आज यह सिध्द हो गया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह धरातल एवं जमीनी स्तर पर भी दिखता है। आज के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने जो आम परिवार को बड़ी सौगात दी है कि सात लाख तक टैक्स फ्री है वहीं मोबाईल, टीवी एवं कई ऐसे घरेलू चीज हैं वह सस्ती हो गई है। वहीं आज का बजट हर आम आदमी का बजट है, आज का बजट स्वागत योग्य बजट है। भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया प्रभारी मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि अमृत काल में यह बजट एक सराहनीय काम भारत सरकार द्वारा किया गया। साथ ही इसमें किसान, मजदूर, छोटे परिवार एवं सभी वर्गों का ध्यान रखकर यह बजट भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार की रीति नीति एवं सबका साथ सबका विकास एवं सबका सभी मध्यम परिवारों का सपना पूर्ण करने का यह बजट एक सराहनीय एवं स्वागत कदम है।