उज्जैन | महाशिवरात्रि पर शिप्रा तट स्थित श्री ढूंढेश्वर महादेव मंदिर में निःशुल्क रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। श्री मातंगी ज्योतिष केंद्र के ज्योतिर्विद पं. अजय व्यास ने बताया विधि-विधान से अभिमंत्रित रुद्राक्ष 10 फरवरी से शिवरात्रि महाशिवरात्रि महापर्व में फाल्गुन कृष्ण पंचमी तिथि में शिववास युक्त तिथि होने से तथा महाशिवरात्रि नवरात्र प्रथम दिवस में दि. 10 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे से विशिष्ट विद्वान द्वारा तथा तपोनिष्ठ संतो के सानिध्य में ज्योतिर्विद पं अजय व्यास श्री ढूंण्ढेश्वर महादेव मंदिर रामघाट के पुजारी के नेतृत्व में रुद्राक्ष का अभिमंत्रित विधि एवं श्री ढूंण्ढेश्वर महादेव का पंचामृत पूजन रुद्राभिषेक तथा संतप्रवर और भू-देवता ब्राह्मणों का सम्मान एवं जो आगंतुक श्रद्धालुजन एवं मातृ शक्तियों को एवं पुत्र पुत्रियोंको आशीर्वाद स्वरूप में श्रयोदान स्वरूप में निःशुल्क रूद्राक्ष वितरण लगातार शिवरात्रि तक किया जाएगा। विशेष निवेदन है ज्यादा से ज्यादा संख्या पर श्री ढूंण्ढेश्वर महादेव रामघाट पर आकर इस दिव्य यज्ञ का लाभ लेवें।
मृत्युञ्जय महादेव त्राहिमाम्शरणागतम् । जन्ममृत्युजम्व्याधीपीडितं कर्मबन्धनैः ।
मनुष्य जीवन के अस्तित्व में रुद्राक्ष को सबसे शुभ माना जाता है और रुद्राक्ष को स्वयं शिवजी का वरदान प्राप्त है। यह बीज परम सुख और मोक्ष दिलाता है। जिस जगह पर रुद्राक्ष की पूजा होती है वहां लक्ष्मी जी निवास करती है, रुद्राक्ष ऋद्धि और सिद्धि दोनों दिलाता है एकाग्रता, मन की शांति प्रदान करता है और मोक्ष भी रुद्राक्ष पुजनीय व धारण। एकमात्र रुद्राक्ष जिससे अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष सभी की प्राप्ति में लाभकारी माना जाता है। पापनाशक, पुण्यवर्धक, रोगनाशक, सिद्धिदायक तथा भोग मोक्ष देने वाले होते हैं। जिनके पास अभिमंत्रित रुद्राक्ष धारण या होते हैं। उनके यहां लक्ष्मी और सरस्वती दोनों स्थायी निवास करती हैं और विष्णु आदि सब देवता प्रसन्न होते हैं। जो मनुष्य को सर्वेश्वर निरोगी और सुखी बनाता है।
3/84 श्री ढूंण्ढेश्वर महादेव, रामघाट, उज्जैन (म.प्र.) ज्योतिर्विद पं अजय कृष्ण शंकर व्यास
श्री मातंगी ज्योतिष एवं अवंतिका के युवराज परिवार, उज्जैन नागनाथ की गली, पटनी बाजार, उज्जैन (म.प्र.) मो. : 8871304861