महाकाल मंदिर मे गर्भगृह दर्शन के लिए आम श्रद्धालुओं का समय बढ़ाया गया।

गर्भगृह दर्शन के लिए आम श्रद्धालुओं का समय बढ़ाया गया।

उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर में बढ़ती दर्शनार्थियों की संख्या के बीच आम श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक संख्या में गर्भगृह से दर्शन कराने की चुंनौति बनी रह्ती है. इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने मन्दिर अधिकारीगण व कर्मचारियों के साथ बैठक की व व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आगामी पर्व व श्री महाकाल लोक से दर्शनार्थी गण की अधिकाधिक होती संख्या के परिप्रेक्ष्य में आम श्रधालूओं के दर्शब समय मे एक घंटे की वृद्धि की गई. बैठक में मन्दिर प्रशासक व महापौर श्री मुकेश टटवाल जी भी मौजूद थे.
ज्ञातव्य है कि वर्त्तमान में व्यस्त दिवस अर्थात शानिवार, रविवार एवम सोमवार छोड़कर सप्ताह के शेष चार दिन दोपहर 01 बजे से चार बजे तक आम जन को गर्भगृह से दर्शन कराए जाते है, इस समय को 01 घंटे से बढ़ाकर दोपहर 12.30 से 4.30 तक करने का निर्णय लिया गया है जो कि तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
यह भी तय किया गया कि यदि दर्शनार्थी संख्या कम रहती है तब स्थिति अनुसार शनिवार, रविवार व सोमवार को भी आमजन के गर्भगृहसे दर्शन के प्रयास मंदिर समिति करेगी.
मन्दिर प्रशासक श्री संदीप सोनी ने कहा कि इसके लिए सभी को न सिर्फ़ सामुहिक प्रयास करना होगा बल्कि अनुशासन का भी पूर्ण पालन करना अनिवार्य होगा तभी हम अपने उद्देश्य को पूर्ण कर सकेंगे।