उज्जैन | भाजपा लोक शक्ति कार्यालय, उज्जैन में भाजपा सहकरिता प्रकोष्ठ की उज्जैन संभाग के 8 जिला संयोजकों एवं सोशल मीडिया प्रभारियों की प्रकोष्ठ की आगामी वार्षिक कार्ययोजना को पूर्ण करने हेतु संभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन संभाग प्रभारी मा. अनंत पंवार जी ,उज्जैन संभाग सह संयोजक मा.गजेंद्र सखलेचा जी और प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी श्री अमित उदय जी कार्यक्रम का संचालन नगर जिला सयोंजक पुरुषोत्तम शर्मा ने किया आभार ग्रामीण जिला सयोंजक दिगपाल सिह कुमार्डी ने किया उपस्थित रहे।