पीएचई विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने पुलिस महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों ने आज सामूहिक रूप से दिनांक 18 महाशिवरात्रि पर्व पर प्रभारी उपयंत्री के साथ हुई मारपीट के विरोध में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, डिप्लोमा इंजी. एसोसिएशन, कार्यभारित एवं स्थाई कर्मी महासंघ, स्वास्थ्य विभाग विभागीय समिति आदि संगठनों ने इस घटना की घोर निंदा कर अधिकारी/कर्मचारियों को समर्थन किया। उक्त जानकारी देते हुए  म.प्र. कार्यभारित एवं स्थाई कर्मी महासंघ के प्रदेश महामंत्री दिलीप चौहान ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों की संख्या में पधारे श्रद्धालुओं को पेयजल व्यवस्था के लिए पीएचई अमला अपनी सेवा दे रहा था वहीं पर पुलिस विभाग के तैनात अधिकारी, जवानों ने उपयंत्री खुमान सिंह भावर, सहायक आदिल खान के साथ मारपीट की जिसमें घायल खुमान सिंह थाना महाकाल रिपोर्ट करने गए तो उपस्थित एसआई बल्लू मंडलोई २ आई.सी महाकाल द्वारा अभद्रता करते हुए अस्पताल ले जाने से मना किया फरियादियों को भगा दिया। कर्मचारी संगठनों ने एकजुटता का परिचय देते हुए अधिकारियों पर कार्रवाई हेतु पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपा आगे श्री चौहान ने बताया कि कर्मचारियों के समर्थन में महापौर श्री मुकेश टटवाल ने भी पुलिस महानिरीक्षक को पत्र लिखा साथ ही जल कार्यसमिति एवं सीवेज प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी ने कर्मचारी संगठनों का एवं पीएचई कर्मचारियों का समर्थन किया। अगर 48 घंटे में दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो पीएचई अधिकारी/कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहकर काम बंद हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ेगा इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोहर गिरी डिप्लोमा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौबे, राजीव गायकवाड ,मनोज खरात,कमलेश कजोरिया, कार्यभारित स्थाई कर्मी महासंघ से मांगीलाल पाटीदार, अशोक मालवीय, स्वास्थ्य विभाग समिति से नवीन पांडे, राकेश पाठक, ओम जाधव, मैकेनिकल पीएचई कार्यपालन यंत्री डी.एल. कन्हेल, सहायक यंत्री मनीष बिरडा, ग्रामीण पीएचई सहायक यंत्री अमित सिंह, नगर निगम अपर आयुक्त आर.एस. मंडलोई, प्रभारी कार्यपालन यंत्री राजीव शुक्ला, सुरेश लाड, दिलीप नोधाने, मनोज शर्मा, पूर्व कार्यपालन यंत्री अतुल तिवारी के साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी अपने विभाग के साधन संसाधन जेसीबी, ट्रैक्टर टैंकर, ट्रक, के प्रदर्शन में उपस्थित रहे।