उज्जैन पुलिस पर लगे मारपीट के आरोप,उज्जैन पीएचई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले हड़ताल पर रहें ।

उज्जैन।पुलिस द्वारा मारपीट में हमारे 2 साथी घायल हुए थेजिसमें खुमान सिंह प्रभारी उपयंत्री और आदिल खान को जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया गया था,जिसमें से आदिल की छुट्टी हो चुकी है और 1 साथी अभी भी भर्ती है अभी तक पुलिस बयान लेने नहीं पहुंची पीएचई विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने 24 फरवरी तक एएसपी,सीएसपी, महाकाल थाने में पदस्थ बल्लू सिंह मणलोई और संबंधित पुलिसकर्मियों को चयनित कर कार्यवाही ना किए जाने की दिशा में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही है।