उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर ही छोटी-मोटी बीमारियों का उपचार होने लगेगा तो अनावश्यक रूप से मरीज बड़े अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा।

सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करें, जिले में 225

. Stock photo.

उज्जैन। जिले में विभिन्न तहसीलों में कुल 225 उप स्वास्थ्य केन्द्र कार्यशील हैं। प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र पर एक एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू की नियुक्ति की गई है तथा इनके कार्य का समय प्रात: 9 से 4 निर्धारित है। सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर राज्य शासन द्वारा 126 तरह की दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर कर्मचारियों के समय पर नहीं बैठने एवं औषधी वितरण नहीं करने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को निर्देश दिये हैं कि वे अपने ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अनिवार्य रूप से उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि उक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र पर एएनएम एवं अन्य कर्मचारी निर्धारित समय पर ड्यूटी करें। अनुपस्थित मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। कलेक्टर ने एसडीएम एवं जनपद सीईओ से कहा है कि यदि उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर ही छोटी-मोटी बीमारियों का उपचार होने लगेगा तो अनावश्यक रूप से मरीज बड़े अस्पताल में नहीं आयेंगे।