कलेक्टर ने नईखेड़ी निवासी अर्पिता के गलत उपचार करने के मामले में डिप्टी कलेक्टर कृतिका भीमावद को जांच सौंपी।
उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने गत जनवरी में उज्जैन जनपद के ग्राम नईखेड़ी निवासी कु.अर्पिता पिता सोहन कुशवाह को चेरिटेबल हॉस्पिटल के डॉ.आलोक सोनी द्वारा गलत तरीके से पट्टा चढ़ाये जाने के मामले की शिकायत में जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं अस्थिरोग विशेषज्ञ द्वारा की गई जांच व जांच प्रतिवेदन से असहमति व्यक्त करते हुए डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमावद को इस मामले में इस मामले में फिर से जांच करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर के साथ एक अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक को नियुक्त करने के लिये कहा है। उल्लेखनीय है कि जनवरी माह में कु.अर्पिता को पैर में तकलीफ होने पर चेरिटेबल की ओपीडी में दिखाया गया था, जहां पर गलत तरीके से कच्चा पट्टा चढ़ाये जाने पर उक्त बालिका के पैर में पस पड़ गया एवं इंफेक्शन होने के कारण अत्यधिक तकलीफ हो गई थी। उक्त बालिका का उपचार कलेक्टर के निर्देश पर करवाया गया एवं मामले की जांच जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों को सौंपी गई थी। किन्तु डॉक्टर्स की पैनल द्वारा सम्बन्धित डॉक्टर को दोषमुक्त कर दिया गया। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त जांच प्रतिवेदन से असहमत होते हुए पुन: जांच करने के निर्देश दिये हैं।