पं. प्रदीप मिश्रा ने उज्जैन आकर शिवमहापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण।

उज्जैन।  विश्वविख्यात सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के श्रीमुख से शिवमहापुराण का पुनित आयोजन दिनांक 4 अप्रैल 2023 से दिनांक 10 अप्रैल 2023 तक बड़नगर रोड़, उज्जैन पर किया जाएगा। सोमवार को कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने उज्जैन पहुंच कर कथा स्थल एवं भोजनशाला का निरीक्षण महापौर श्री मुकेश टटवाल, आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, एडीएम श्री संतोष टेगौर, एडीशनल एसपी श्री अभिषेक आनंद के साथ किया गया।
सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के श्रीमुख से श्री विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के तत्वावधान में दिनांक 4 अप्रैल 2023 से दिनांक 10 अप्रैल 2023 तक बड़नगर रोड़, उज्जैन पर श्री शिवमहापुराण कथा का पुनित आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा सोमवार को उज्जैन पहुंचे और श्री विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के प्रमुख सेवक एवं महापौर श्री मुकेश टटवाल, अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, एडीएम श्री संतोष टैगोर एवं एडिशनल एसपी श्री अभिषेक आनंद के साथ कथा स्थल का निरीक्षण करते हुए की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। महापौर श्री टटवाल ने पं. मिश्रा को कथा स्थल के निरीक्षण के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं, भोजनशाला, पार्किंग स्थल, पेयजल हेतु टेंकर इत्यादी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई एवं कथा आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं बताया कि संपूर्ण आयोजन स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए जीरो वेस्ट इवेंट रहेगा।