उज्जैन। कांग्रेस पार्टी के युवराज एवं कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा कर जैसे ही विदेश गए अपने लुक को चेंज कर लिया जैसे मानो 3 घंटे की पिक्चर में इंटरवल के बाद हीरो अपना लुक चेंज कर लेता है साथ ही यहां पर बड़ी दाढ़ी बढ़ाकर यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि भारत जोड़ो में मैं बड़ा संघर्षशील एवं जुझारू एवं अल्पसंख्यकों का हितेषी हूं और भारत जोड़ो यात्रा के बाद विदेशी धरती पर जा कर यह बता रहे हैं कि मैं दाढ़ी कटवा कर। दाढ़ी कटवा कर विदेशी धरती पर यह बता रहे हैं कि मैं यहां पर बड़ा संघर्षशील हूं यह समझ में नहीं आता है कि पानी पी पीकर नरेंद्र मोदी सरकार को कोसने वाले कांग्रेश के युवराज राहुल गांधी बताना क्या चाहते हैं दाढ़ी बढ़ाकर देश को या दाढ़ी कटवा कर देश को यह जता रहे कि मैं महान हूं।
यह बात भारतीय जनता पार्टी संस्कृति प्रकोष्ठ के नगर जिला मीडिया प्रभारी मंगेश श्रीवास्तव ने कहते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपने लुक से संघर्षशील नेता बन जाता तो जो कभी बड़ा नेता बन जाता पर आज की जनता सब हकीकत जानती है कि क्या चल रहा है जनता को कोई भी नेता बेवकूफ नहीं बना सकता जो जो सही है वह सही और जो गलत है वह गलत हमें अपने लुक पर सदा कायम रहना चाहिए हम जैसे हैं भारतीय हैं विदेशों में जाकर सूट बूट और डाई पहनकर हमें यह नहीं कहना चाहिए कि विदेशी धरती पर हम विदेशी हैं चाहे हम विदेश में रहे यही कहना चाहिए कि मेरा जूता है जापानी पतलून इंग्लिश्तानी फिर भी दिल हे हिदुस्तानि।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का यह नारा आज फिर मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सिद्ध कर दिया सबका साथ सबका विकास और सबका विकास। आज का बजट सभी आम नागरिकों को एवं मध्यम परिवार के लिए सर्वश्रेष्ठ बजट है साथ ही कोई नया कर नहीं लगाया और ना ही कोई नहीं आज यह बजट सामान्य परिवार के लिए एक वरदान साबित होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी संस्कृति प्रकोष्ठ के नगर जिला संयोजक मीडिया प्रभारी मंगे श्रीवास्तव ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मामाजी ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर खरे उतरे। साथ ही ये बजट सब वर्गों के लिए ध्यान में रखकर बनाया गया।
मप्र में पहली बार ई-बजट (पेपरलेस) बजट आया है। मध्यप्रदेश बजट 2023-24 में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं
कुल व्यय के लिए 2022-23 का बजट अनुमान 2 लाख 47 हजार 715 करोड़ रु. है। इसे 33 हजार 839 करोड़ बढ़ाकर 2023-24 के लिए 2 लाख 81 हजार 554 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है।
देश के सकल घरेलू उत्पाद में हमारे प्रदेश का योगदान 3.6 þ से बढ़कर अब 4.8 þ हो चुका है। 2011-12 में प्रति व्यक्ति आय 30 हजार 497 रु. थी, अब 2022-23 में साढ़े तीन गुना तक बढ़कर 1 लाख 40 हजार 585 रु. हो गई है। यह बजट (2023-2024) 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपए का है। पिछले साल 2022-23 में बजट 2 लाख 79 हजार 697 करोड़ रुपए का था।
डठठै सीट 2 हजार 55 से बढ़ाकर 3 हजार 605 की जाएंगी। पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए 649 सीट्स बढ़कर 915 होंगी।
नर्सिंग कॉलेज योजना से मेडिकल कॉलेजिस में 810 बीएससी नर्सिंग, 300 पोस्ट बेसिक नर्सिंग की एक्स्ट्रा सीट्स होंगी।
. 25 चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए 400 करोड़ रु. का प्रावधान।
प्रदेश में 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएंगी। रोजगार के लिए 200 युवाओं को जापान भी भेजा जाएगा।
900 सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे सीएम सनराइज स्कूलों के लिए 3 हजार 230 करोड़ रु. का बजट।
सीएम लाडली बहना योजना के लिए सात हजार करोड़,पात्र महिलाओं को मिलेंगे 1000 प्रति माह
नारी कल्याण के लिए 1.2 लाख 976 करोड़
बजट में लाडली लक्ष्मी योजना उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़
महिला स्व सहायता समूह के लिए 660 करोड़
आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़
एक लाख नई नौकरियां देने का ऐलान
लाड़ली बहना योजना के लिए 60 हजार करोड़ का प्रावधान
मध्यप्रदेश का कृषि का योगदान पहले 3.6 था 4.8 परसेंट पहुंचा
घुमंतू जाति के लिए मुख्यमंत्री कौशल योजना शुरू होगी
संपत्ति की रजिस्ट्री में छूट दी जा रही है
खेल विभाग का बजट बढ़ाया गया खेलों के विकास के लिए 738 करोड़
नवीन मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत 12वीं क्लास फर्स्ट डिविजन से पास करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी।
युवाओं को स्वावलंबी बनाना सरकार की योजना
स्कूलों में खाली पदों पर होगी भर्ती
डिफाल्टर बकायादार किसानों के सरकारी संस्थानों से लिए गए कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी।
300 गौशालाओं के निर्माण की स्वीकृति
प्रदेश में मिलेट की होगी शुरुआत
फूलों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा
900किलोमीटर लंबा नर्मदा प्रगति पथ बनेगा
105 नए ओवरब्रिज बनाए जाएंगे
सड़क निर्माण और विकास के लिए 10,182 करोड़
मछली उत्पादन में एमपी को विशेष पुरस्कार
2 साल में 17,000 शिक्षकों की भर्ती
मिलेट मिशन के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान
मुख्यमंत्री कौशल योजना के लिए 1000 करोड़
दुग्ध उत्पादन में टॉप 3 में मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है दुग्ध उत्पादन
सिंगरौली में खनन प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय खुलेगा
भोपाल को स्पोर्ट्स हब बनाया जाएगा
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 3200 करोड़ का प्रावधान
11,000 एकड़ में सुगंधित खेती को बढ़ावा दिए जाने का प्रावधान
109 रेलवे ओवरब्रिज सहित,354 पुल
किसानों को केंद्र से 6000 रुपए और मध्यप्रदेश सरकार से 4000 रुपए मिलते रहेंगे
6 इंजीनियरिंग कॉलेजों में हिंदी में पढ़ाई होगी
रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा
स्पोर्ट्स टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा
47 लाख महिला स्व सहायता समूह सशक्त हुए
पशु प्रदाय योजना शुरू की गई है
पीएम सड़क के तहत 4000 किलोमीटर सड़क बनेगी
सीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत 8000 किलोमीटर सड़क बनेगी
बुंदेलखंड के 6 जिलों में जल संकट की योजना शुरू की
स्मार्ट मीटर के माध्यम से बिजली के बिल मिलेंगे
सिंचाई योजना के लिए 11 हजार 500 करोड रुपए
निवेश को आकर्षित करने की कोशिश
छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम अब राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय
एसटी वर्ग के उन्नयन के लिए 36 हजार 250 करोड़
कन्या विवाह,आवास योजना, संपत्ति की रजिस्ट्री में छूट दी जा रही है
लिंगानुपात 927 से बढ़कर 956 हुआ
63 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित करने का प्लान
एमपी की विकास दर 26.43þ
नर्मदा का पानी किसानों तक पहुंचाया जाएगा
इंदौर पीतमपुर इकोनामिक कॉरिडोर का विकास
देश का पहला चीता स्टेट बना मध्य प्रदेश
एमबीबीएस सीट 2055 से बढ़ाकर 3605 की जाएगी
राजस्व व्यय-2 लाख 25 हजार 297 करोड
सीएम कन्यादान योजना की राशि बड़ी,51,000 से बढ़कर 55,000 की गई सीएम कन्यादान योजना की राशि
दिव्यांग बुजुर्ग के लिए 3986 करोड़ रुपए
पीएम आदर्श योजना के लिए 129 करोड रुपए
तीर्थ दर्शन योजना में हवाई सेवा भी शामिल
तीर्थ यात्रियों के लिए शुरू होगी फ्लाइट
हवाई पट्टीयों को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करेंगे
हवाई पट्टी के विकास के लिए 80 करोड़
11 लाख आबादी को पेयजल की व्यवस्था
ैब्/ैज्/व्ठब्, अल्पसंख्यक, विमुक्त, घुमंतू और अर्द्ध-घुमंतू वर्ग के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 252 रु.।
मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी।
प्रसूति सहायता योजना में 400 करोड़ का प्रावधान किया है।
आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़ रु.। इसके तहत बैगा, भारिया, सहरिया जनतीय महिलाओं को 1 हजार रु./महीना दिया जाएगा।
इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ रु. का बजट।
सलकनपुर में श्रीदेवी महालोक, सागर में संत रविदास स्मारक, ओरछा में रामराजा लोक, चित्रकूट में दिव्य वनवासी राम लोक को डेवलप किया जाएगा। इसके लिए 358 करोड़ रु. का बजट है।
नगरीय निकायों को 842 करोड़ रु., नगरीय विकास के लिए 14 हजार 82 करोड़ रु., स्थानीय निकायों को 3 हजार 83 करोड़ रु.।
भोपाल में संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा। इसमें हर साल 6 हजार लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में भी स्किल सेंटर शुरू किए जाएंगे।