आई ए एस अधिकारी लेखक नियाज खान की पुस्तक ब्राह्मण द ग्रेट का विमोचन शंकराचार्य एवं महामंडलेश्वरो की उपस्थिति में उज्जैन में संपन्न हुआ ब्राह्मणों का इतिहास राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा है शंकराचार्य ज्ञानानंद तीर्थ ब्राह्मणों का राष्ट्र के प्रति एवं मातृभूमि के प्रति सदैव समर्पण रहा है ब्राह्मणों का इतिहास आजादी ही नहीं इसके पूर्व से भी आक्रांताओ के भारत भूमि पर आक्रमण के समय भी ब्राह्मणों ने त्याग एवं बलिदान दिया है उपरोक्त उद्गार भानपुरा पीठाधीश्वर ज्ञानानंद तीर्थ ने नियाज खान की ब्राह्मण द ग्रेट पुस्तक विमोचन के अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ब्राह्मणों के दिमाग से भारत सुपरपावर बन सकता है नियाज खान उज्जैन ब्राह्मण दी ग्रेट पुस्तक विमोचन के अवसर पर संबोधित करते हुए पुस्तक के लेखक नियाज खान आईएएस ने कहा कि भारत में ब्राह्मणों के दिमाग का उपयोग करो और उन्हें उच्च पदों पर बिठाकर यदि काम करेंगे तो भारत सुपर पावर बन सकता है ब्राह्मण समाज द्वारा स्वामी ज्ञानानन्द तीर्थ जगद्गुरु शंकराचार्य
ज्योतिर्मठ अवान्तर भानपुरा पीठ म० प्र० की पावन उपस्थिति में महामंडलेश्वर अतुलेशानंद जी सरस्वती महाराज (आचार्य शेखरजी) ,महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा शैलेशानंद जी गिरी महाराज ,उपनिषद आश्रम के संस्थापक स्वामी वितरागानंद जी सरस्वती महाराज के आथित्य में आई ए एस अधिकारी एवं पुस्तक के लेखक श्री नियाज खान की ब्राह्मणों पर लिखी पुस्तक ब्राह्मण द ग्रेट का विमोचन किया जा रहा है उपरोक्त पुस्तक विमोचन दिनांक 5 मार्च 023 रविवार दोपहर 3:00 होटल अंजूश्री इंदौर रोड उज्जैन – पर संपन्न हुआ पुस्तक विमोचन कार्यक्रम अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी कार्यक्रम की प्रस्तावना में रूपरेखा सभी के समक्ष रखी तथा अतिथियों का परिचय महामंत्री पंडित तरुण उपाध्याय ने दीया पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में सभी धर्मों एवं सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया था उपरोक्त कार्यक्रम सामाजिक समरसता के रूप में प्रदर्शित हुआ विशेषकर जर्नलिस्ट ,पत्रकार ,शिक्षाविद , डॉक्टर प्रोफेसर ,अभिभाषक ,युवा छात्र, छात्राओं ,एवं शैक्षणिक जगत से जुड़े हुए प्रमुख लोगों के साथ समाज प्रमुखों को इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था इस अवसर पर मुस्लिम रिलीफ कमिटी एवं मुस्लिम समाज की ओर से शमीम अहमद खान काजी शम्सुर रहमान उस्मानी अखलाक अहमद कुरेशी मोहम्मद शफी कुरैशी करीम भाई नागपुर वाले मुझे भाई कुरेशी सुपारी वाले सैयद अमीर अमीर साहब अनवर भाई गोल्डन पेट्रोल पंप शाहिद सिद्दीकी रफीक भाई मुस्लिम रिलीफ कमेटी के संयोजक तथा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल सिंह चंदेल हरदयाल सिंह ठाकुर कायस्थ महासभा के हरीश श्रीवास्तव घनश्याम सक्सेना एवं समस्त पदाधिकारी ब्राह्मण समाज के सर्वश्री जिया लाल शर्मा नारायण उपाध्याय धर्माधिकारी पंडित राजेश व्यास विनय कुमार ओझा पंडित रामेश्वर जोशी वीरेंद्र त्रिवेदी शैलेश दुबे दिनेश रावल सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि अशोक भाटी ने किया तथा आभार वरिष्ठ पत्रकार निरुक्त भार्गव ने माना।