200 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन एवं 90 लिटर ज्वलनशील एसीड जप्त करते हुए किया 28 हजार का जुर्माना।

उज्जैन: नगर पालिक निगम अमले द्वारा शुक्रवार को गोपाल मंदिर एवं ढाबा रोड़ क्षैत्रों में उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री का विक्रय करने वालो के यहा कार्यवाही की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 200 किलो पॉलिथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री एवं 90 लीटर ज्वलनशील एसीड जप्त किया गया तथा 28 हजार का जुर्माना वसूला गया।
नगर निगम स्वास्थ्य अमले द्वारा शुक्रवार गोपाल मंदिर एवं ढाबा रोड़ क्षैत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री एवं अमानक स्तर की पॉलिथिन का विक्रय करने वाले 04 बड़े दुकानदारों के यहां से लगभग 200 किलो पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री जप्त की गई वही 90 लीटर ज्वलनशील एसीड जप्त किया गया एवं 28 हजार का जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही में 3 बड़ी गाड़ियों में लगभग 200 किलोग्राम प्रतिबंधित  पॉलिथीन तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के 5 बड़े बोरों के साथ ही खुले में बिक रहे ज्वलनशील एसिड को भी भारी मात्रा में जप्त किया गया।
कार्यवाही स्वास्थ्य अधिकारी श्री मुकुल मेश्राम, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री मुकेश कुमार भाटी, श्री अजय दावरे, श्री सोनू पटोना, दरोगा श्री अ. हमीद, मेट श्री अरविन्द, श्री इकबाल, अ. रहीम, अंकीत झांझोट द्वारा की गई।