उज्जैन: लोक स्वा.यां. विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के साथ ही बकाया जलकर वसूली किये जाने एवं अवैध कनेक्शन का नियमितिकरण कर अवैध से वैध किये जाने की कार्यवाही हेतु 15 मार्च से 31 मार्च तक शहर के विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष के साथ साथ बकाया जलकर की वसूली की जावेगी तथा बकाया जलकर राशि जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जावेगे। शिविर में अवैध कनेक्शनो को नियमित किये जानेे के साथ ही अवैध कनेक्शन वैध नहीं कराने वालों के कनेक्शन तत्काल विच्छेद किये जाकर उस पर होने वाला व्यय की वसूली की जाएगी।
अपील
महापौर श्री मुकेश टटवाल, आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह एवं जलकार्य, सीवरेज प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी ने नागरिकों से अपील की गई है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल व्यवस्था को सुदृढ बनाये जाने के उद्देश्य से तथा जलकर की वसूली हेतु शहर के विभिन्न स्थानों पर दिनांक 15 मार्च से 31 मार्च तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पहुंच कर उपभोक्ता अपने बकाया जलकर जमा करावे साथ ही अवैध नल कनेक्शनों को वैध करवाया जा सकेगा।