मंगेश श्रीवास्तव बने श्री चित्रगुप्त पीठ के मध्यप्रदेश प्रांत के उज्जैन संभाग के मीडिया प्रभारी।

उज्जैन। संसार के समस्त प्राणियों को उनके कर्मों के आधार पर फल देने वाले समस्त ग्रह, नक्षत्रों के स्वामी देवों में देव बुद्धि विधाता, लेखनी दाता भगवान श्री चित्रगुप्त जी की संसार में प्रथम भव्य पीठ ब्रज शांति कुंज, वृंदावन गोर्वधन धाम, मथुरा स्थापित हो रही है, प्रभु की पीठ की स्थापना का उद्देश्य एवं प्रभु की महिमा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रभु के प्रति आपकी आस्था, प्रेम और निष्ठा को देखते हुए मंगेश श्रीवास्तव को श्री चित्रगुप्त पीठ का संभाग मीडिया प्रभारी मध्यप्रदेश प्रांत के उज्जैन ’संभाग मीडिया प्रभारी’ नियुक्त किया गया।
मध्य प्रदेश प्रांत प्रमुख नरेन्द्र श्रीवास्तव नीमच द्वारा मंगेश श्रीवास्तव को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए आशा व्यक्त की कि मंगेश श्रीवास्तव प्रभु की भव्य पीठ के निर्माण में सहयोग के साथ-साथ प्रभु की महिमा मंडन पूर्ण निष्ठा के साथ करेंगे। मंगेश श्रीवास्तव को संभाग मीडिया प्रभारी नियुक्त होने पर श्री श्री 1008 श्री चित्रगुप्त पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति, कृष्ण मंगल सिंह कुलश्रेष्ठ, निरंजन प्रसाद श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, आरती खरे, अनिल श्रीवास्तव, भरत सक्सेना, प्रियांश श्रीवास्तव, ब्रजेश श्रीवास्तव, दीपक कुलश्रेष्ठ, गणेश गोड, त्रिलोक निगम, हरीश श्रीवास्तव, निक्लेश खरे, पल्लवी श्रीवास्तव, लक्ष्मी निगम, निहारिका श्रीवास्तव, वकील देवेंद्र श्रीवास्तव, हरसिदी श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव (मास्टर), अनिल श्रीवास्तव शिक्षक, अमित सर, रश्मि सक्सेना, शिव श्रीवास्तव, विवेक सक्सेना, मनीष श्रीवास्तव, चंद्रशेखर श्रीवास्तव, सुनील कुलश्रेष्ठ, डॉ. राज कुमार श्रीवास्तव, शत्रुधन सक्सेना ने हर्ष व्यक्त किया साथ ही उज्जैन के कायस्थ समाज ने बधाई दी