थाना महाकाल, क्राईम ब्रांच सायबर सैल टीम को मिली सफलता।
उज्जैन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया सोने चांदी का मश्रुका,घटना में प्रयुक्त वाहन एवं नगदी 18,0000 रू किए बरामद ।
गिरफ्तारशुदा आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी दर्जनों में अपराध पंजीबद्ध।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा शहर में संपत्ति संबंधी अपराध जैसे चोरी, लूट, डकैती में त्वरित निकाल कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु समय समय पर निर्देशित किया जा रहा है। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री विनोद कुमार मीणा के मार्गदर्शन में कार्य. प्रभारी थाना महाकाल *श्री जयंत डामोरसायबर सैल प्रभारी श्री प्रतीक यादव क्राईम ब्रांच प्रभारी श्री संजय यादव के नेतृत्व में टीम द्वारा होटल कलश में श्रद्धालुओं के साथ हुई लूट का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को मश्रुका सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 19-03-2023 को थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत होटल कलश के मैनेजर से सूचना प्राप्त हुई कि होटल कलश में ठहरे श्रद्धालुओं के साथ अज्ञात आरोपीयों ने पिस्टल व चाकू अड़ाकर अलग अलग कमरों में ठहरे श्रद्धालुओं से उनके आभूषण एवं नगदी की लूट कर आरोपी फरार हो गये। उक्त घटना पर से थाना महाकाल पर अपराध क्रमांक 131/2023 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए गए एवं श्रद्धालुओं के साथ हुई इस घटना को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की गई। टीम ने तकनिकी साक्ष्य एवम् मैदानी आसूचना के आधार पर आरोपी एवम् घटना में प्रयुक्त वाहन की पहचान की जाकर दिनांक 21-03-2023 को मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई की धर्मबडला तरफ एक अज्ञात कार खड़ी है, जो घटना में प्रयुक्त वाहन है। सूचना तस्दीक कर टीम को धर्मबडला के निकट यह वाहन दिखाई दिया। वाहन के पास जाने पर गाड़ी में बैठे तीनो लोग भागने लगे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा बामुश्किल पकड़ा गया।आरोपीयों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकु व पिस्टल (नकली) तथा सोने की एक चैन व अंगुठी, चांदी का ब्रैसलेट एवम् नगदी 18000 रू बरामद किये गये हैं।
प्रथम आरोपी के विरुद्ध पूर्व में इंदौर जिले के थाना खजराना, एमजी रोड, छत्रीपुरा, आजाद नगर, राजेन्द्र नगर, एवम् भोपाल जिले के मंगलवारा थाना पर हत्या का प्रयास,चोरी,गृह अतिचार, गृह भेदन, लूट,मारपीट, गाली गलौज, आईटी एक्ट, विस्फोटक एक्ट,आर्म्स एक्ट,आबकारी एक्ट जैसी धाराओं में कुल 31 अपराध पंजीबद्ध है।
द्वितीय आरोपी के विरुद्ध पूर्व में इंदौर जिले के थाना खजराना पर छेड़छाड़,चोरी,गृह अतिचार, गृह भेदन, लूट,मारपीट, गाली गलौज, पॉक्सो एक्ट,आर्म्स एक्ट,आबकारी एक्ट जैसी धाराओं में कुल 27 अपराध पंजीबद्ध है।
व आरोपी के विरुद्ध 02 बार रासुका की कार्यवाही भी की जा चुकी है।
तृतिय आरोपी के विरुद्ध पूर्व में इंदौर जिले के थाना खजराना, राजेन्द्र नगर, कनाडिया पर हत्या का प्रयास, चोरी,गृह अतिचार, गृह भेदन,लूट,मारपीट, गाली गलौज, एनडीपीएस एक्ट, जुआ एक्ट जैसी धाराओं में कुल 17अपराध पंजीबद्ध है।
जप्त सामग्री
एक चाकु व पिस्टल (नकली) तथा सोने जैसी एक चैन व अंगुठी, चांदी का ब्रेसलेट, घटना में प्रयुक्त महिंद्रा kvi 100 कार एवम् नगदी 18000 रू बरामद किये गये है।
कीमती लगभग नौ लाख रु (9,00,000 रू) का आरोपियों से जप्त किया गया।
सराहनीय योगदान
उप निरी. जयंत डामोर प्रभारी थाना महाकाल, उनि प्रवेश जाटव, उनि सी एल माले, उनि भूपेंद्र चौहान, सउनि संतोष राव, प्रआर मनीष यादव, प्रआर सुनील पाटीदार, सैनिक विशाल यादव, थाना महाकाल।
उप निरी. संजय यादव प्रभारी क्राईम, उप निरी. प्रतीक यादव प्रभारी सायबर, प्र.आर. कुलदीप भारद्वाज,प्र. आर. रूपेश बिडवान, प्र. और प्रेम सबरवाल, प्र. आर. कृपाशंकर, आर. कपिल राठौर, आर. अंकित सिंह चौहान, आर, बलराम सिंह गुर्जर, आर अनीस मंसूरी, आर जितेंद्र पाटीदार की मुख्य भूमिका रही।