अक्षत इंटरनेशनल स्कूल में उड़े फाग के रंग, मशहूर फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा ने की आयोजन में शिरकत।

उज्जैन।अक्षत इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित फाग उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, बच्चों की मनोहारिक प्रस्तुतियों और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा जी की उपस्थिति ने आयोजन को और अद्भुत स्वरूप दे दिया, प्रतिवर्ष भारतीय परंपरा एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल में फाग उत्सव का आयोजन किया जाता है, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई जिसके पश्चात निनाद नृत्य अकादमी, शिप्रा फाइन आर्ट्स, नृत्य आराधना अकादमी एवं पारंपरिक लाठी दल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, विशेष रुप से जयाप्रदा जी द्वारा बच्चों के साथ यशोदा का नंदलाला नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उज्जैन सांसद श्री अनिल फिरोजिया जी, स्कूल संस्थापक श्री बी.के. पंड्या जी, पंडित बालकृष्ण महंत जी, मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग सदस्य श्रीमती स्नेह लता उपाध्याय जी, समाजसेविका श्रीमती सीमा पंड्या एवं लेखिका श्रीमती सुनीता पंड्या मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल चेयरमैन श्री आनंद पंड्या जी ने की स्वागत भाषण स्कूल प्राचार्य वी. एस. जॉब ने दिया एवं आभार प्रशासनिक निदेशक श्री राहुल पंड्या ने माना, फाग उत्सव के महत्व और संस्था उद्देश्य को श्रीमती राखी मेहता ने समझाया।
इस अवसर पर विद्यालय के पालक एवं बच्चों के साथ सम्पूर्ण अक्षत परिवार मोजूद रहा |