उज्जैन। 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अलखधाम स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर सुप्रसिद्ध भजन गायिका लक्ष्मी पांडे मथुरा के द्वारा भजनों की प्रस्तुति एवं महाआरती के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर समिति के व्यवस्थापक एवं महापौर श्री मुकेश टटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अलखधाम नगर स्थित श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव बड़े की धुम-धाम से मनाया जाएगा, सायं 6ः30 बजे सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा एवं 7ः00 बजे महाआरती के तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा तथा मथुरा की सुप्रसिद्ध भजन गायिगा लक्ष्मी पांडे द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुती दी जाएगी।