निगम ने किया गुंडों का अवैध अतिक्रमण जमीदोज।

उज्जैन।नगर निगम द्वारा सोमवार को वार्ड क्रमांक 02 गुमानदेव हनुमान मंदिर के पीछे हरि नगर निवासी जितेंद्र गुर्जर पिता प्रभु लाल गुर्जर एवं मोती नगर निवासी धर्मेन्द्र पिता पप्पू सिंह सिसोदिया के अवैध भवन को पुलिस प्रशासन के समन्वय से हटाने की कार्यवाही की गई।
सोमवार को पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदाय गुंडा अभियान की सूची में शामिल वार्ड क्रमांक 02 गुमानदेव हनुमान मंदिर के पीछे हरि नगर निवासी जितेंद्र गुर्जर पिता प्रभुलाल गुर्जर एवं मोती नगर निवासी धर्मेन्द्र पिता पप्पू सिंह सिसोदिया केे अवैध भवन को हटाने की कार्यवाही नगर निगम रिमूव्हल गैंग द्वारा पुलिस प्रशासन के समन्वय से की गई। कार्यवाही के दौरान पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नगर निगम से भवन अधिकारी श्री अनिल जैन एवं भवन निरीक्षक संगीता पंवार उपस्थित थे।