उज्जैन। परशुराम जयंती पर गुफा मंदिर भोपाल में ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार और शासन मंदिरों में नियंत्रण और हस्तक्षेप नहीं करेगा और मंदिरों की भूमि नीलाम शासन नहीं करेगा इस वक्तव्य के विरुद्ध संपूर्ण मध्यप्रदेश के जिला कलेक्टर तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी मंदिरों की भूमि नीलाम करना प्रारंभ तहसीलदार आदेश के द्वारा कर रहे हैं हाल ही में रतलाम जिले की जावरा तहसील का भूमि नीलामी आदेश तहसीलदार द्वारा 40 माफी के मंदिरों की भूमि नीलाम का आया है जिसका पुजारी संघ द्वारा और संबंधित पुजारियों द्वारा तीव्र विरोध किया गया है अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी महामंत्री तरुण उपाध्याय तीर्थ पुरोहित महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मनीष उपाध्याय संयुक्त प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा एवं अधिकारियों द्वारा धरातल पर किए जा रहे नीलामी आदेश में विरोधाभास है तथा सरकार की नीतियों में दुर्भावना है मुख्यमंत्री जो बोलते हैं राजस्व अधिकारी उसका उलट काम फील्ड में कर रहे हैं इसका अर्थ है कि सरकार के आंतरिक निर्देश कुछ और हैं और बाहरी निर्देश कुछ और है अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि यदि इसी प्रकार का विरोधाभास चलता रहा और पुजारियों की मंदिर की भूमि नीलाम प्रक्रिया को जारी रखा गया तो इस प्रक्रिया का संपूर्ण मध्यप्रदेश में ब्राह्मण समाज तीव्र विरोध करेगा इस संबंध में शीघ्र ही प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाकर विचार विमर्श किया जाएगा एवं पुजारी संघों के साथ मिलकर संपूर्ण तहसील जिला एवं प्रदेश लेवल पर आंदोलनात्मक कदम शीघ्र उठाए जाएंगे।