उज्जैन।सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में शहर में आने वाले श्रृद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा के लिए पीपीपी मॉडल पर इलेक्ट्रिक स्कूटर संचालन, महाकाल लोक में एक ही ड्रेस कोड, एक ही कलर के ई-रिक्शा संचालन एवं सिटी ट्रांसर्पोट में चीफ ऑपरेटिंग आफिसर की नियुक्ति के प्रस्ताव के साथ ही अन्य प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।
महाकाल लोक के लोकार्पण के पश्चात् से शहर में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्याओं को ध्यान में रखते हुए जीसीसी मॉडल (ग्रास कोस्ट मॉडल) पर इलेक्ट्रिक बसो का संचालन किए जाने के लिए प्रथम फेज में 30 इलेक्ट्रिक बसे क्रय करते हुए 20 बसे शहरी मार्गों पर चलाई जाएगी इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज स्वीकृति लेने साथ ही पीपीपी योजना अंतर्गत इलेक्ट्रिक स्कूटर का संचालन करने की निविदा जारी करने के साथ ही अन्य प्रस्तावों पर चर्चा शुक्रवार को सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, यातायात प्रभारी श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी एवं अपर आयुक्त श्री आशिष पाठक की उपस्थिति में हुई बोर्ड की बैठक में की गई। बैठक में महाकाल लोक के लोकार्पण के पश्चात् शहर में बढ़ती हुई श्रृद्धालुओं की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्र के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसे क्रय करने के लिए जीसीसी मॉडल पर संचालन किये जाने के प्रस्ताव तैयार कर शहर हित के लिए प्रथम फ़ेज में 30 इलेक्ट्रिक बसे क्रय कर 20 बसे शहरी मार्गो पर एवं 10 बसे अंर्तशहरी नेट कास्ट मॉडल पर चलाने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने पर सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई।
यूसीटीएसएल विभाग के सूचारू रूप से संचालन के लिए एक चिफ आपरेटिंग ऑफिसर को नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई ताकि विभाग का काम सुचारू रूप से चलता रहे।
शहर में आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए पीपीपी योजना अंतर्गत इलेक्ट्रिक स्कूटर के संचालन की ई-निविदा जारी करने की सहमती बनी, जिससे शहर में आने वाले श्रृद्धालुओं एवं यात्रियों को एक निश्चित दुरी तय करने के लिए नामिनल शुल्क पर इलेक्ट्रिकल स्कूटर उपलब्ध हो सकेगी।
<span;>शहर में बढ़ते ई-रिक्शा के कारण अव्यवस्थित यातायात को दृष्टिगत रखते हुए ऐसी योजना बनाई जाएगी जिसमें ई-रिक्शा का संचालन यूसीटीएसएल द्वारा किया जाकर एक ही रंग, एक ही ड्रेस कोड एवं आईडी कार्ड लगाकर ही निर्धारित गंतव्य तक ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा, ई-रिक्शा संचालक एवं नगर निगम के मध्य वित्तीय साझाकरण मॉडल 80 प्रतिशत एवं 20 प्रतिशत रहेगा, किलो मीटर/यात्री की संख्या के आधार पर किराए का निर्धारण, न्यूनतम किराया 10 रूपये एवं अधिकतम किराया 60 रूपये रहेगा, जीपीएस, अग्निशमन यंत्र, प्राथमिक चिकित्सा किट युक्त श्री महाकाल क्षैत्र के ई-रिक्शा के लिए विशेष कलर कोड एवं यूनिक संख्या सिर्फ आवंटित रूट पर यात्रा ई-रिक्शा चालक के लिए विशेष वर्दी, एवं प्रिपेड बुथ भी बनाए जाएंगे जहां निर्धारित गंतव्य का शुल्क जमा करते हुए रसीद प्राप्त कर सकेगे। ई-रिक्शा वालो के द्वारा मनमानी राशि वसूल नही की जा सकेगी साथ ही महिलाओं के रोजगार को ध्यान में रखते हुए पिंक ई-रिक्शा का संचालन करने के प्रस्ताव पर सहमति बनी।
बैठक में झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, अधिक्षण यंत्री श्री जी.के. कठील, वर्कशाप प्रभारी श्री विजय गोयल उपस्थित थे।