उज्जैन।क्षिप्रा नदी को पुन: प्रवाहमान बनाने के लिए लुप्त हो चुकी सहायक नदी मां चंद्रभागा का गहरीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य पूर्व निगम सभापति सोनू गहलोत एवं शिप्रा नदी जल संरक्षण समिति द्वारा लगातार जारी है। इसी क्रम में कार्य के दौरान कई स्थानों पर जल धाराएं प्रकट हुई है जो आगे आने वाले समय में शिप्रा नदी प्रवाह मान करेगी। जलधारा प्रकट होने पर नदी पूजन एवं चुनरी अर्पण का कार्यक्रम अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी महामंत्री पंडित तरुण उपाध्याय की उपस्थिति में श्रमदान आयोजित कर सभी ब्राह्मण समाज पदाधिकारी इसमें सम्मिलित होकर इस पुनीत पवित्र कार्य मे श्रमदान किया इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी ,महामंत्री तरुण उपाध्याय ,सुरेंद्र पाठक ,दिनेश शर्मा, राकेश दवे, योगेश शर्मा ,शैलेंद्र रावल, चंद्रशेखर शर्मा, चंद्र प्रकाश जोशी, पुष्पेंद्र शर्मा ,प्रवीण पंड्या, पं. शैलेंद्र द्विवेदी, शैलेश दुबे ,राज कुमार जोशी, अमरीश शुक्ला, वीरेंद्र त्रिवेदी, दिनेश रावल ,रमाकांत शर्मा ,विजय पटेल, मनोहर गर्ग ,दिनेश भट्ट पूर्व पार्षद दिलीप भार्गव, श्रीमती सुरेखा भार्गव ,किरण कांत मेहता, श्रीमती प्रेरणा मेहता,रामेश्वर जोशी, अनंत त्रिवेदी,महेश चंद शर्मा,वीरेंद्र चतुर्वेदी, आदि अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज पदाधिकारी एवं शिप्रा नदी संरक्षण समिति के सदस्य मुरलीपुरा बड़नगर रोड से अंबोदिया मार्ग पर आज 28 मई मई रविवार प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक श्रमदान कर चंद्रभागा नदी पर सौभाग्य एवं चुनरी अर्पण कर आरती पूजन संपन्न कि गई।
निवेदक। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज एवं शिप्रा नदी जल संरक्षण समित।