केडी गेट से इमली तिराहा तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न,439 मकान होंगे प्रभावित।

नगर निगम द्वारा केडी गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग का चौडीकरण कार्य किया जाना है इसके लिए निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया करली गई है साथ ही मौजूदा मार्ग पर सेंटर लाइन से मार्किंग का कार्य प्रारंभ करते हुए लाल निशान लगाए जा रहे है। मौजूदा मार्ग के बीच से दोनों तरफ 7.50 रनिंग मीटर तक रोड चौड़ीकरण किया जाएगा।

केडी गेट से इमली तिराहा मार्ग की लंबाई 1230 रनिंग मीटर है जिसमें प्रस्तावित चौड़ीकरण का कार्य रोड मानक 15 मीटर के अनुसार रहेगा, मार्ग में प्रभावित भवनों की संख्या 439 साथ ही पूर्ण तरह प्रभावित भवनों की संख्या 08 है।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेन्द्र मेहर, पार्षद श्री प्रकाश शर्मा, श्री कैलाश प्रजापत, श्री अनिल गुप्ता, श्री हेमन्त गेहलोत, श्री गजेन्द्र हिरवे, श्रीमती राखी कडेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेडा, महामंत्री श्री विशाल राजोरिया, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, पूर्व पार्षद श्री गजेन्द्र सकलेचा, श्री जगदीश पांचाल, अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, अधीक्षण यंत्री श्री जी.के. कठिल, कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन, झोनल अधिकारी आदि उपस्थित थे।