उज्जैन।मांग समाज उज्जैन द्वारा प्रतिवर्षानुसार अषाड़ी पूजा के अवसर पर इस वर्ष दिनांक 25.6.2023 रविवार को मरीमाता का भव्य चल समारोह दोपहर 2 बजे मरीमाता मंदिर ठटेरा बाखाल से निकाला जायेगा।
जानकारी देते हुये समाज के अध्यक्ष सुनीलराव पाखरे ने बताया कि समाज द्वारा प्राचीन मरीमाता का पूजन कर अच्छी वर्षा की प्रार्थना की जाती है चल समारोह मरीमाता ठटेरा बाखाल से गुदरी,पटनी बाजार,गोपाल मंदिर,दानीगेट होते हुये रामघाट पहुचेगी रामघाट पर मरीमाता का पुजन आरती कर प्रसादी का वितरण किया जायेगा कार्यक्रम को सुदेश राव अवाड़,संतोष राव जाधव,बसंतराव अवाड़,अनिलराव अवाड़,संतोषराव वाइडंडे,शेखर राव अवाड़,सतीश राव अवाड़,राकेश पाखड़े,मनोजराव कुचेकर,चेतनराव लांडगे आदि समाजजनो ने सफल बनाने की अपील की है।