उज्जैन।थाना महाकाल पुलिस ने कार्तिक चौक स्थित सूने मकान मे रात्री में चोरी करने वाला ईनामी बदमाश को गिरफ्तार।

उज्जैन।आरोपी के कब्जे से एक सोने जैसा हार, एक 42 इंची एलईडी टीवी, नगदी 10,000/-, घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल व एक मोबाईल फोन किया बरामद।

कीमत लगभग 01 लाख 50 हजार रुपए का आरोपी से जप्त।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री ओ. पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में में थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में की टीम द्वारा कार्तिक चौक स्थित सूने मकान मे चोरी की वारदात करने वाले अपराधियो का मास्टरमाईंड को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 21.02.2023 फरियादी ने थाना महाकाल पर सूचना  की, मेरे बड़े भाई राजेश शर्मा मय परिवार के कल दिनांक 20.02:23 के सुबह 09.00 बजे भानेज की शादी में घर पर ताला लगाकर आगरा (उ.प्र.) गये हुये थे। आज दिनांक 21.02.23 के सुबह करीब 09.00 बजे भतीजे ने फोन कर बोला कि अंकल मेरे घर के सामने रहने वाले पिंटू का फोन आया है कि घर में चोरी हो गई है आप घर जाकर देख लो तो मैं मेरे बड़े भाई के कार्तिक चौक स्थित निवास पर गया तो पाया कि उनके मकान का ताला टूटा होकर घर का सामान अस्त-व्यस्त होकर बिखरा पड़ा था तथा गोदरेज की अलमारी खुली होकर लॉकर टूटा हुआ था। कोई अज्ञात बदमाश गई रात्रि में मकान का ताला तोड़कर घर में से संभवतः सोने चाँदी की रकमे व नगदी रुपये व दो एल.ई.डी. टी व्ही. चुराकर ले गया है। मकान से चोरी गये रकमों आदि सामान की जानकारी बड़े भाई के आने पर वह बता पायेंगे व चोरी गये सामान का बिल पेश कर देंगे। उक्त सूचना पर से पर अपराध क्रमांक 82/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
घटना में शामिल अपराधियों की पतारसी के लिये वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा दिशा निर्देश दिये गये। घटना स्थल होटल व आसपास व आने जाने के मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज का अवलोकन किया गया । मुखबीर तैनात किये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अपराधियो की पहचान के लिये क्षेत्र के करीबन 35-40 स्थानों व मकानी के कैमरों के फुटेजो को खंगाला गया सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध वाहनो की चैकिंग कर आरोपीयो की तलाश की गयी।
दिनांक 22.06.2023 को मूखबीर की सूचना पर पुलिस महिकाल की टीम द्वारा जूना सोमवारिया निवासी बदमाश को जूना सोमवारिया से पकड़ा व आरोपी के कब्जे से एक सोने जैसा हार, एक 42 इंची एलईडी टीवी, नगदी 10,000/-, घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल व एक मोबाईल फोन विधिवत बरामद किया गया।
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक श्री मुनेन्द्र गौतम, उनि सालगराम चौहान उनि भुपेन्द्रसिंह चौहान प्र. आर. सूनील पाटीदार, प्र.आर. मनीष यादव, आर. विक्रम चौहान, आर. शंशांक, आर. आलोक शर्मा व महाकाल पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।