उज्जैन।परशुराम सेना नगर जिला उज्जैन वाहिनी के नगर जिला अध्यक्ष पीयूष दनोत एवं संयोजक पंडित सोनू ज्योतिष शर्मा ने बताया कि आज दिनांक 13 जुलाई 023 को प्रातः 11:00 बजे अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी एवं महामंत्री पंडित तरुण उपाध्याय की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय उज्जैन पर ज्ञापन पत्र माननीय नरोत्तम मिश्रा ग्रह मंत्री मध्य प्रदेश सरकार के नाम पुलिस अधीक्षक उज्जैन को सौंपा गया! इस अवसर पर परशुराम सेना एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के सर्वश्री हर्षित शर्मा, पंडित लखन शर्मा ,पं. निरंजन शर्मा ,यश शर्मा, आशुतोष शर्मा, पं. शैलेंद्र द्विवेदी, अमित मिश्रा, कमल जोशी ,आईसी दुबे ,विवेक जोशी, कमल तिवारी, अतुल दुबे ,चंद्रशेखर शर्मा ,रविंद्र भारद्वाज ,दिनेश रावल, राहुल शर्मा, ऋषभ शर्मा, महेश शर्मा, विनायक लपालीकर ,कमल किशोर जोशी, शिवनारायण शर्मा ,मुनीराज शर्मा, सत्यनारायण हंस आदि मौजूद रहे! ग्राम दुपारिया नटेरन जिला विदिशा विप्र ब्राम्हण बेटी रक्षा गोस्वामी एवं उसके पिता धीरेंद्र गोस्वामी की आत्महत्या दुष्प्रेरण के प्रकरण में आरोपी गणों की गिरफ्तारी एवं सख्त कार्रवाई करने बाबत तथा पीड़िता परिजनों के विरुद्ध असत्य अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के कारण उसके पिता धीरेंद्र गोस्वामी द्वारा की प्रताड़ना के कारण आत्महत्या कर ली गई और आज तक अपराधी खुलेआम घुमकर गिरफ्तार नहीं हो रहे उनके विरुद्ध सख्त से सख्त अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल उन्हें गिरफ्तार कि जाए साथ ही थाना तेजगढ़ जिला दमोह पर अपराध क्रमांक 224 दिनांक 7/7 /2023 को पंजीबद्ध अपराध में नाबालिक ब्राम्हण बेटी के साथ लैंगिक अपराध और अपरहण के अपराधी भी आज तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए तथा दोनों पीड़ित परिवारों को शासन प्रशासन का संरक्षण प्रदान कर उन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाए उपरोक्त दोनों घटनाओं से संपूर्ण ब्राह्मण समाज प्रदेश में आहत है इस संबंध में तुरंत कार्रवाई की जाए वरना संपूर्ण मध्यप्रदेश की तीव्र आंदोलन किया जाएगा आज संपूर्ण मध्यप्रदेश में इसी क्रम में 53 जिलों में एक साथ ग्रह मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है यदि त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो संपूर्ण प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।