इसी शहर में यह झोन क्षेत्र का रोड़ है कोई दो देशों की सीमा नहीं आयुक्त रौशन कुमार सिंह , सब इंजीनियर को किया स्पाट पे निलम्बित।

उज्जैन।दो झोन क्षेत्रों के विभाजित करने वाले जयसिंह पुरा रोड़ पर गड्डे और जल भराव देख कर आयुक्त  ने सम्बंधित यंत्रियों पर सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए उपयंत्री श्री राजेन्द्र रावत को स्थल पर ही निलम्बित कर दिया।
शुक्रवार सवेरे आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह महाकाल लोक के आस-पास का निरीक्षण करते हुए जयसिंहपुरा मुख्य मार्ग पर पहुंचे। इस रोड़ की दुर्गति और जर्जर अवस्था तथा जल भराव देख कर आप रोड़  पर ही रुक गए। आपने तत्काल सम्बंधित इंजीनियरों को स्थल पर बुलाया और गुजरते हुए राहगीरों की ओर । इशारा करते हुए कहा देख रहे हो महाकाल मंदिर की ओर जाने वाले इस मुख्य मार्ग से आम नागरिकों का गुजरना कितना मुश्किल हो रहा है। आपने पूछा इस रोड़ की यह हालत क्यों है ? अब तक दुरस्त क्यों नहीं कराया ? कायाकल्प में तुम्हें यह रोड नजर नहीं आया ? जवाब में झोन 6 के यंत्री श्री हर्ष जैन ने झोन 03 के यंत्री श्री राजेन्द्र रावत को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि यह झोन 03 में आता है तो श्री राजेन्द्र रावत ने श्री हर्ष जैन को जिम्मेदार ठहराया। निगम आयुक्त ने कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय से सवाल किया तो उनके पास भी कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं था। आयुत श्री रौशन कुमार सिंह ने सख्त लेहजा अपनाते हुए कहा कि यह रोड किसी भी झोन में आता हो, है इसी शहर में यह झोन क्षेत्र को विभाजित करने वाला रोड़ है कोई दो देशों की सीमा नहीं। आप लोग काम नही करते बस एक दूसरे पर ढोलते रहते हैं। अब समय आ गया है कि आप सब के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
निगम आयुक्त ने जब इंजीनियरों से जल भराव के कारणों का पूछा तो किसी के पास भी कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं था, यहां तक कि किसी इंजीनियर को इस रोड से गुजर रहे नाले, सीवरेज, ड्रेनेज सिस्टम के बारे में भी कोई जानकारी नहीं थी। निगम आयुक्त इस स्थिति पर और अधिक गुस्सा हुए और आपने स्थल पर ही उपयंत्री श्री राजेन्द्र रावत को निलम्बित किये जाने के निर्देश जारी कर दिये।
निगम आयुक्त ने जयहसिंहपुरा से कर्कराज की ओर जाने वाले रोड़ के तिराहे पर एक चेम्बर को खुलवा कर देखा, आस-पास के नालों के बारे में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि रोड़ की दशा तत्काल सुधारी जा कर जल भराव की समस्या का त्वरित समाधान कराया जाए।
आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कहा कि महाकाल लोक, महाकाल मंदिर, गोपाल मंदिर इत्यादि क्षेत्रों और पहुंच मार्गों से लाखों श्रद्धालुजन रात-दिन गुजरते हैं, 84 महादेव और सप्त सागर क्षैत्र में भी बड़ी संख्या में श्रृद्धालु आते है सम्बंधि यंत्रीगण अपनी जिम्मेदारियों को समझें लोहम और प्राथमिकता के साथ यह सुनिश्चित करें कि सड़कों में गड्डे ना हों तथा कहीं भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न ना हो।
निरीक्षण के दौरान आपने झोन 03 से सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग के अमले को भी निर्देशित किया कि इस झोन क्षेत्र में अति महत्वपूर्ण स्थल एवं मार्ग हैं। झोन अन्तर्गत पर्याप्त अमला भी तैनात किया गया है, 450 से अधिक सफाई कर्मी इस झोन में हैं। यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी किसी भी प्रकार से गंदगी नहीं पाई जाना चाहिए अन्यथा लापरवाही करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय, उपयंत्री श्री राजेन्द्र रावत, श्री हर्ष जैन, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी उपस्थित रहें।