शांति पैलेस चौराहे का नाम परशुराम चौराहा करने पर ब्राम्हण समाज द्वारा महापौर परिषद का आभार व्यक्त किया।

नामकरण हेतु ब्राम्हण समाज द्वारा महापौर परिषद का आभार ।

उज्जैन। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी महामंत्री तरुण उपाध्याय ने उज्जैन नगर पालिका निगम के महापौर मुकेश टटवाल एवं महापौर परिषद के सभी सम्मानीय सदस्यों का उज्जैन नगर पालिका निगम सीमा शांति पैलेस चौराहा का नाम परशुराम चौराहा कर उपरोक्त चौराहे पर परशुराम का प्रतीक चिन्ह फरसा एवं धनुष बाण की स्थापना कर नामकरण करने हेतु ब्राह्मण समाज की ओर से आभार व्यक्त किया है उल्लेखनीय है कि परशुराम जयंती पर महापौर मुकेश टटवाल एवं परिषद के सदस्यों को पार्षद पंडित रामेश्वर दुबे द्वारा प्रस्तावित एवं पंडित शिवेंद्र तिवारी एमआईसी सदस्य द्वारा समर्थित शांति पैलेस चौराहा का नाम परशुराम चौराहे का नामकरण करने हेतु प्रस्ताव महापौर परिषद को प्रस्तुत किया था उपरोक्त मांग पत्र के आधार पर महापौर एवं उनकी परिषद ने नामकरण परशुराम चौराहे किया है संपूर्ण ब्राह्मण समाज महापौर परिषद का आभार व्यक्त करता है