उज्जैन संभाग के सबसे बड़े बीएसएनएल ऑफिस स्थित आधार लिंक सेवा केंद्र बंद पड़ा है, मंगेश श्रीवास्तव।

उज्जैन संभाग के सबसे बड़े बीएसएनएल ऑफिस स्थित आधार लिंक सेवा केंद्र बंद पड़ा है।
महीनों से आम उपभोक्ता हो रहा है परेशान, अधिकारी नहीं ले रहे सुध।
उज्जैन। उज्जैन संभाग के सबसे बड़े बीएसएनएल ऑफिस स्थित आधार लिंक सेवा केंद्र बंद पड़ा है।
मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि उज्जैन स्थित देवासगेट बीएसएनएल में आधार सेवा केंद्र पर अपने बच्चों का आधार कार्ड को अपडेट करवाने पहुंचे तो वहां ये सुनकर दंग रह गये कि यह एक महीने से ज्यादा समय से आधार सेवा केंद्र बंद पड़ा है। उपभोक्ताओं को कितनी परेशानी हो रही है जब बड़े अधिकारियों से चर्चा कर बताया तो नोडल अधिकारी पुष्पेन्द्र सोनी से चर्चा की तो उन्होंने साफ कहा कि यह मेरे हाथ में नहीं है। जबकि आम आदमी कितना परेशान हो रहा है। इसकी इन बड़े अफसरों को कोई खबर नहीं, इंदिरा नगर युवा विकास समिति अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने तुरंत चालू करने की बात कही।