31 जुलाई से शहर में होगा नियमिति जल प्रदाय , महापौर।

उज्जैन।महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा विधायक श्री पारसचन्द्र जैन, निगम अध्यक्ष श्री कलावती यादव, जल कार्य एवं सिवरेज प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों एवं निगम अधिकारीयों के साथ रविवार को गंभीर डेम का निरीक्षण करते हुए डेम के जल स्तर देखा, पार्याप्त जल स्तर देख महापौर, विधायक आदि के द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई साथ ही बिलकेश्वर महादेव का पूजन अर्चन किया गया।
महापौर द्वारा विधायक, निगम अध्यक्ष, जलकार्य एवं सिवरेज प्रभारी एवं एमआईसी सदस्यों, पार्षदों के साथ शहर की जलप्रदाय व्यवस्था पर चर्चा की गई जिसमें अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वाटर ट्रिटमेंट प्लांट में बारिश को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक संधारण कार्य करवाया जा रहा है। जिसमें कुछ समय लग सकता है संधारण कार्य के चलते 24 जुलाई से नियमित जल प्रदाय कर पाना संभव नही है।
इस पर सभी से परामर्श उपरांत महापौर श्री मुकेश टटवाल ने घोषणा की कि 31 जुलाई से संपूर्ण शहर में नियमित शुद्व जल प्रदाय किया जाएगा।
इस दौरान पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री कैलाश प्रजापत, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, श्री पुरूषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिह भाटीया, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत,  प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालुहेडा, बिजेपी नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, यूडीए पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक  उपस्थिमहापौर।