नागचंद्रेश्वर एवं महाकालेश्वर के दर्शन हेतु अलग-अलग लाइन लगेगी , 700 सीसीटीवी कैमरे करेंगे निगरानी।

 

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दिनांक 21 अगस्त 2023 को नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा, साथ ही श्रावण मास का सप्तम सोमवार होने से बाबा महाकाल की सवारी का नगर भ्रमण पर निकलना भी निर्धारित है। श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान के पट दिनांक 20 अगस्त 2023 को रात्रि 12 बजे खुलकर दिनांक 21 अगस्त 2023 को रात्रि 12 बजे तक खुले रहेंगे। जिला प्रशासन श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति एवं जिला पुलिस की ओर से इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिये व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह ने आज त्रिवेणी संग्रहालय के सभाकक्ष में ड्यूटी पर तैनात होने वाले अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं के बारे में ब्रीफिंग की। साथ ही मीडिया के प्रतिनिधियों को भी दर्शन व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री संदीप सोनी, एडीएम श्री अनुकूल जैन, एएसपी श्री गुरूप्रसाद पाराशर, श्री जयन्त राठौर सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

दर्शन समय (नागचन्द्रेश्वर)

दिनांक 20 अगस्त 2023 को मध्य रात्रि 12ः00 बजे से 21 अगस्त 2023 की रात्रि 12ः00 बजे तक। श्रद्धालु 21 अगस्त 2023 को रात्रि 10ः00 बजे तक कतार में लग सकेंगे।

नागचन्द्रेश्वर भगवान के दर्शन हेतु निर्धारित मार्ग

आगंतुक समस्त श्रद्धालु भील समाज धर्मशाला से प्रवेश कर – गंगा गार्डन के समीप से – चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल जिगजेग- हरसिद्धी चैराहा – रूद्रसागर के समीप से – बड़ा गणेश मंदिर – द्वार नम्बर 04 अथवा 05 के रास्ते – विश्रामधाम – एरोब्रिज से होकर भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर जी के दर्शन करेंगे। दर्शन उपरांत एरोब्रिज के द्वितीय ओर से- रेम्प- मार्बल गलियारा – नवनिर्मित मार्ग से – प्रिपेड बूथ चैराहा पहुंचेंगे – द्वार नंबर 04 अथवा 05 के सम्मुख से – बड़ा गणेश मंदिर – हरसिद्धि चैराहा – नृसिंह घाट तिराहा होते हुए पुनः भील समाज धर्मशाला पहुंचेंगे।

भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन हेतु निर्धारित मार्ग

आगंतुक समस्त श्रद्धालु त्रिवेणी संग्रहालय के समीप – सरफेस पार्किंग से प्रवेश कर – नंदीद्वार – श्री महाकाल महालोक – मानसरोवर भवन में प्रवेश कर – फेसेलिटी सेंटर-01 – मंदिर परिसर – कार्तिक मण्डपम् में प्रवेश कर, कार्तिक मण्डपम् – गणेश मण्डपम् से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। दर्शन उपरांत आपातकालीन द्वार से – अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर के समीप से – निर्माल्य द्वार – श्री महाकाल महालोक में प्रवेश कर – पिनाकी द्वार से बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे।

पार्किंग व्यवस्था

नागपंचमी पर्व के उपलक्ष्य पर भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर एवं भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन हेतु आगंतुक श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उज्जैन शहर में चारो ओर से आने वाले मार्गो के चयनित स्थानों पर अस्थाई रूप से वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

मुख्य पार्किंग व्यवस्था

कर्कराज पार्किंग (समस्त वाहनो के लिए) कलोता समाज धर्मशाला (दुपहिया/प्रशानिक वाहनो हेतु) इंदौर रोड़ से आने वाहनों की

वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था

1-शासकीय इंजिनीयरिंग महाविद्यालय तिराहे पर हाउसिंग बोर्ड का मैदान हरिफाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार मन्नत गार्डन (नगर निगम)

2-देवास, मक्सी, आगर रोड़ से आने वाहनों की पार्किंग- शासकीय इंजिनीयरिंग

3-महाविद्यालय का मैदान प्रशांति धाम पार्किंग बड़नगर, नागदा रोड़ से आने वाहनों की पार्किंग

4-मुल्लापुरा पार्किंग (धान उपार्जन केन्द्र)

5-कार्तिक मेला मैदान पार्किंग

6-आदिनाथ जैन पार्किंग (बड़नगर रोड़

7-उदासिन अखाड़ा/निर्मोही अखाड़ा (बड़नगर रोड़)

वाहन पार्किंग से मंदिर प्रवेश द्वार तक श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए निःशुल्क बस चालन की व्यवस्था

उक्त स्थापित की गई वाहन पार्किंग से श्रद्धालु मंदिर के प्रवेश द्वार पर सरलता से आवागमन कर सके, इस हेतु 50 बसे स्थापित वाहन पार्किंग से मंदिर के प्रवेश द्वार तक निःशुल्क चलाई जावेगी, जिससे श्रद्धालु पार्किंग स्थल से मंदिर के प्रवेश स्थल तक सरलता से आवागमन कर सकेंगे।

⛸️🛼जूता स्टेण्ड

आगंतुक श्रद्धालुओं की चरण पादुकाएं सुव्यवस्थित रूप से रखने के लिए मंदिर की ओर आने वाले मार्गो के चयनित स्थल पर जूता स्टेण्ड स्थापित किए गए है। जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर जी के दर्शन हेतु पधारे आगन्तुक समस्त श्रद्धालुओ के लिए भील समाज धर्मशाला में वृहद स्तर का जुता स्टेण्ड स्थापित किया गया है। भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर जी के दर्शन हेतु पधारे शहर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओ की लिए हरसिद्वी पाल पर जुता स्टेण्ड स्थापित किया गया है। भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन हेतु पधारे समस्त श्रद्धालुओं के लिये सरफेस पार्किंग में जूता स्टेण्ड स्थापित किया गया है।

उक्त स्थापित किए गए जूता स्टेण्ड पर श्रद्धालु अपनी चरण पादुकाएं सुव्यवस्थित रूप से रखकर भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर एवं भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन हेतु प्रवेश कर सकेंगे एवं दर्शन उपरांत पुनः चरण पादुकाएं प्राप्त कर सकेंगे। जूता स्टेण्ड के कुशल संचालन हेतु श्रद्धालुओं की चरण पादुकाएं रखने के लिए कपड़ों की थैलियां बनवाई जाकर पृथक-पृथक कलर के टोकन बनवाये गये है जिनका विवरण निम्नानुसार है-

⚫⚫ भील समाज पार्किंग स्थल में स्थापित जूता स्टेण्ड के लिए काला कलर

🔵🔵 हरसिद्वी पाल पर स्थापित जूता स्टेण्ड के लिए नीला कलर

सरफेस पार्किंग में स्थापित जूता स्टेण्ड के लिये लाल कलर उक्त टोकन के पीछे जूता स्टेण्ड का पता लिखवाया गया है जिससे श्रद्धालु सरलता से दर्शन उपरांत जूता स्टेण्ड पर पहुंच कर अपनी चरण पादुकाएं प्राप्त कर सकेंगे।

🍶🍶 पेयजल व्यवस्था

आगंतुक श्रद्धालुओं को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंदिर में प्रवेश हेतु निर्धारित द्वार से प्रति 200 मीटर पर पेयजल की व्यवस्था की गई है। साथ ही पार्किंग स्थल पर पेयजल व्यवस्था हेतु श्रद्धालुओं की सुविधा अनुसार पीने के पानी के टैंकर खड़े किए जावेंगे।

मेटिंग व्यवस्था

श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था के अंतर्गत श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित प्रवेश द्वार से लेकर निर्गम द्वार तक, निर्गम द्वार से जूता स्टेण्ड तक सम्पूर्ण मार्ग पर मैटिंग बिछाई गयी है। जिससे श्रद्धालु पूर्ण समय मेटिंग पर चलकर भगवान नागचन्द्रेश्वर एवं भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

🟠🟠 लड्डू प्रसाद काउण्टर

आगंतुक श्रद्धालुओं को लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंदिर परिक्षेत्र में श्रद्धालुओं के आवागमन वाले मार्ग पर (भील समाज धर्मशाला एवं नृसिंह घाट तिराहे) लड्डू प्रसाद काउण्टर 24×7 स्थापित किए गए है, जहां से श्रद्धालु आसानी से लड्डू प्रसाद प्राप्त कर सकें।

🚑🚑 प्राथमिक उपचार की सुविधा

आगंतुक श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंदिर परिक्षेत्र के समीप स्थापित पार्किंग एवं चयनित स्थानों पर प्राथमिक उपचार केन्द्र स्थापित किए गए है। उक्त प्राथमिक उपचार केन्द्रो पर चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाॅफ केा 24×7 पाबंद किया गया है, साथ ही एम्बुलेंस भी खड़ी की गई है, जिससे विशेष परिस्थितियों में श्रद्धालुओं केा अस्पताल पहुंचाया जा सके।

🚒🚒 फायर स्टेशन

नागपंचमी पर्व के उपलक्ष्य पर आगन्तुक श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु मंदिर के चयनित स्थानों पर अस्थाई रूप से 24×7 फायर स्टेशन नगर पालिक निगम उज्जैन के माध्यम से स्थापित किए गए है।

🔊🔊📣 पी.ए. सिस्टम, सहायता केन्द्र खोया-पाया केन्द्र

आगंतुक श्रद्धालुओं को समय-समय पर अन्य आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करने के उद्देश्य से सेक्टर अनुसार पी.ए. सिस्टम सहायता केन्द्र एवं खोया-पाया केन्द्र स्थापित किए जाकर उक्त पी.ए. सिस्टम व खोया-पाया केन्द्र पर पुलिस बल, कर्मचारी एवं स्काउड गाईड के कर्मचारियों को पाबंद किया गया है।

🙏🙏 भजन मण्डली की व्यवस्था

आगंतुक श्रद्धालुओं के मध्य धार्मिक सौहार्द निर्मित करने अथवा श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को दृष्टिगत रखते हुए दर्शन मार्ग के अंतर्गत चयनित मार्ग पर आवश्यकतानुसार मंच बनाए गए है। उक्त स्थापित मंचों से भजन मण्डलियां भगवान के भजन गायन की प्रस्तुति देंगी जिससे श्रद्धालुओं के मध्य धार्मिक वातावरण निर्मित किया जा सके।

📺🎥 एल.ई.डी. एवं सी.सी.टी.वी. कैमरे की व्यवस्था

आगंतुक श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर परिक्षेत्र एवं सम्पूर्ण दर्शन मार्ग पर 700 सी.सी.टी.वी कैमरे लगाए जाकर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है उक्त स्थापित किए गए कंट्रोल रूम में सी.सी.टी.वी सर्विलेंस एवं एल.ई.डी. के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियेां द्वारा सतत् निरीक्षण किया जाकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा सकेगी, साथ ही श्रद्धालुओं को भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर एवं भगवान श्री महाकालेश्वर के सजीव दर्शन कराने के उद्देश्य से सम्पूर्ण दर्शन मार्ग, स्थापित पार्किंग एवं मंदिर परिक्षेत्र के चयनित स्थानों पर बड़ी आउटडोर एल.ई.डी. स्थापित की गई है जिससे श्रद्धालु भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर एवं भगवान श्री महाकालेश्वर जी के सजीव दर्शन कर सकेंगे।

🛺 व्हील चेयर व ई-कार्ट की व्यवस्था

आगंतुक वृद्धजन एवं निःशक्तजन श्रद्धालुओं को भगवान श्री नागचन्दे्रश्वर एवं भगवान श्री महाकालेश्वर जी के सरल-सुलभ दर्शन कराए जाने के उद्देश्य से मंदिर परिक्षेत्र के समीप निर्धारित पार्किंग स्थल पर ई-कार्ट इत्यादि खड़ी की गई है जिसमें बैठकर श्रद्धालु मंदिर के प्रवेश द्वार पहुंच कर व्हील चेयर के माध्यम से भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर एवं भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन कर सकेंगे।

फ्लेक्स बोर्ड दिशा-सूचक की व्यवस्था -* श्रद्धालुओं सरलता से भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर एवं भगवान श्री महाकालेश्वर तथा अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं वाले स्थल तक आवागमन कर सके इस हेतु शहर के प्रमुख मार्गो पर दिशा-सूचक बोर्ड स्थापित किए गए है, साथ ही सम्पूर्ण दर्शन मार्ग, मंदिर परिक्षेत्र एवं निर्गम द्वार से जूता स्टेण्ड, वाहन पार्किंग, लड्डू प्रसाद काउण्टर, प्राथमिक उपचार सुविधा पेयजल वितरण स्थल इत्यादि तक पहुंचने के लिए फ्लेक्स लगाए गए है।

बैरिकेटिंग की व्यवस्था – आगंतुक श्रद्धालुओं को सरल-सुलभ दर्शन कराए जाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण दर्शन मार्ग में बैरिकेटिंग की गई है, जिसके अंदर प्रवेश कर श्रद्धालु सीधे मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन उपरांत निर्गम द्वार के रास्ते बाहर निकलकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगे।

🚔🚨 शांति एवं कानून व्यवस्था

नागचपंचमी पर्व पर आगंतुक श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या केा दृष्टिगत रखते हुए शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मंदिर परिक्षेत्र में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जिला उज्जैन के माध्यम से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को पाबंद किया गया है, साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

विद्युत व्यवस्था

नागचपंचमी पर्व के उपलक्ष्य पर निर्बाध विद्युत आपुर्ति दो फेस महाकाल एवं चारधाम के माध्यम से की जावेगी। निर्बाध विद्युत आपुर्ति हेतु दायित्व अधीक्षण यंत्री प.क्षे.वि.वि.कं.लि. को सौंपा गया है, एवं आवश्यकतानुसार मंदिर परिक्षेत्र में जनरेटर इत्यादि स्थापित किए जाकर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालुओ के लिये दिशा निर्देश

श्रद्वालु अपने वाहन निर्धारित वाहन पार्किंग में ही खड़े करें। श्रद्धालु अपने साथ कीमती सामान लेकर न आवे। मोबाईल का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालु अपनी चरण पादुकाएं जूता स्टेण्ड पर उतारकर टोकन अवश्य प्राप्त करें, टोकन के पीछे जूता स्टेण्ड का पता लिखा गया हैं। दर्शन उपरांत सम्पूर्ण मार्ग पर लगे फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से उक्त पते पर पहुंचकर पुनः अपनी चरण पादुकाएं प्राप्त करें। श्रद्धालुओं के पेयजल हेतु सम्पूर्ण मार्ग पर निःशुल्क पानी की बॉटल की व्यवस्था की गई है, इसका उपयोग करें। श्रद्धालु के लिए सहायता केन्द्र एवं शौचालय स्थापित किए गए है, श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार उपयोग करें। श्रद्धालु जय श्री महाकाल अथवा बाबा महाकाल का के नाम का उच्चारण करते हुए कतारबद्ध होकर भगवान महाकाल के दर्शन करे। कर्तव्यरत कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करें। समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करें। लड्डू प्रसाद की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है,श्रद्धालु कतारबद्ध होकर लड्डू प्रसाद काउण्टर से लड्डू प्रसाद प्राप्त करे।

किसी भी प्रकार की सहायता के लिए श्रद्धालु टोल फ्री नंबर- 18002331008 पर 24×7 संपर्क कर सकते है।