उज्जैन।गुजराती सेन समाज के तत्वाधान में सर्व सेन समाज के 350 युवक युवतीयो का परिचय सम्मेलन शर्मा परिसर देवास रोड़ उज्जैन में भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सेन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई। ततपश्चात परिचय सम्मेलन पत्रिका सुनहरे रिश्ते का विमोचन किया गया* ्कार्यक्रम भरत भाटी ( ट्रस्ट अध्यक्ष ) के आथित्य में संपन्न युवा स्वागत भाषण समिति अध्यक्ष उमेश भाटी , संचालन दुर्गाशंकर देवड़ा और राकेश राजहंस ने सयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति उज्जैन उत्तर से विधायक श्री पारस जैन और श्री योगेन्द्र योगी पूर्व राज्यमंत्री केश कला एवम कौशल विकास बोर्ड हरियाणा और प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय नाई महासभा हरियाणा,निगम सभापति कलावती जी यादव,,अनिल जी जेन कालुहेड़ा राजेंद्र जी वशिष्ट,वरिष्ठ कांग्रेस नेता, योगेन्द्र जी भारती पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष, महेश जी मालवीय भोपाल,और,पार्षद सुशील जी श्रीवास उज्जैन ,पार्षद बिंदु राज वर्मा देवास, पार्षद स्नेहा युगलकिशोर जी परमार सुसनेर ,चंदा वर्मा भाजपा नेत्री शाजापुर, प्रदेश अध्यक्ष अशोक सोलंकी युवा प्रदेश अध्यक्ष बालकृष्ण वर्मा संयोजक शैलेंद्र वर्मा तराना, मनीष गोयल, मनीष वर्मा सर, जगदीश जी वर्मा ,सुभाष जी भाटिया सांवेर , महेंद्र वर्मा,संतोष भाटी,लखन वर्मा,भरत वर्मा सोहन भाटी, जितेंद्र बालाजी, राजेश परमार, विष्णु वर्मा, महेंद्र वर्मा ,जितेंद्र सारोला, शंकर चौहान, nप्रदेश संगठन, युवा संगठन उज्जैन व महिला संगठन की उपस्थिति में 350 युवक युवती द्वारा मंच पर अपना परिचय दिया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान,छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र से प्रतिभागियों ने भाग लिया, कार्यक्रम में लगभग 2000 समाज जन की उपस्थिति में संपन्न हुवा। कार्यक्रम स्थल पर समिति के द्वारा कुंडली मिलान की व्यवथा की गई । जहां सम्मेलन स्थल पर ही लगभग 50 युवक युवती की सगाई तय हुई। आभार चंद्रप्रकाश भाटिया ने माना। कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप वर्मा द्वारा दी गई।