उज्जैन
। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उज्जैन में हरि फ़ाटक मार्ग पर 500 करोड रुपए की लागत से बनने वाले श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास का भूमि पूजन विधि विधान से किया । भूमि पूजन का कार्य पंडितो के समूह द्वारा मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया गया । महाकालेश्वर भक्त निवास कुल 18.65 एकड़ जमीन पर 16 बहु मंजिला भवन पार्किंग सुविधाओं के साथ निर्मित किया जाएगा । इसमें लगभग 2000 कक्ष निर्मित किये जा रहे हैं । इसमे 24 मी रोड ,वॉकवे , पोडियम गार्डन का निर्माण होगा ।यह जीरो वेस्ट परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा से उज्जैन में प्रतिदिन डेढ़ लाख भक्त दर्शनों के लिये आ रहे हैं। सावन में माह में यह आंकड़ा सवा दो करोड़ तक पहुंच गया था। भक्तों के आगमन से उज्जैन जिले की अर्थव्यवस्था को बदल कर रख दिया है। प्रतिवर्ष तीन हजार करोड़ रुपये उज्जैन में आयेंगे। इससे जिले का आर्थिक विकास तीव्र गति से होगा।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि हमारे उज्जैन की संस्कृति निराली है। उज्जैन पूरे देश ही नहीं बल्कि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ शहर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि उज्जैन शहर का इतनी तेज गति से विकास होगा। सन 2003 के पश्चात उज्जैन में क्रान्तिकारी परिवर्तन हुए हैं। महामृत्युंजय द्वार उज्जैन शहर की पहचान बना। इस द्वार पर उज्जैन का इतिहास अंकित किया गया है। उज्जैन शहर का न आदि है न अन्त है। यह महावीरों की धरती रही है। उज्जैन में निरन्तर विकास के कार्य किये जा रहे हैं। माधव नगर अस्पताल उज्जैन संभाग का सबसे सुविधाजनक शासकीय अस्पताल है। श्री महाकाल लोक के निर्माण के पश्चात उज्जैन का वैभव बढ़ा है। उज्जैन भविष्य की बड़ी संभावनाओं का केन्द्र बन रहा है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव , एम एस एम ई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ,सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन , महापौर श्री मुकेश टटवाल , उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्याम बंसल , निगम अध्यक्ष श्रीमति कलावती यादव , कलेक्टर श्री कुमार पुरषोत्तम ,श्री सोनू गहलोत , श्री राजेन्द्र भारती , श्री विवेक जोशी , श्री ओम जैन , श्री अनिल जैन कालुहेड़ा , श्री जगदीश अग्रवाल ,श्री विशाल राजोरिया , महाकाल मंदिर समिति के सदस्य श्री राजेंद्र गुरु , प्रशासक श्री संदीप सोनी , श्री सत्यनारायण खोईवाल , श्री संजय अग्रवाल ,श्री जगदीश पांचाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।