नवीन आधार पंजीयन हेतु जिले के 7 आधार पंजीयन केन्द्रों के माध्यम से नि:शुल्क होगा।

उज्जैन । यूआईडीएआई के निर्देश अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के युवाओं ने आज दिनांक तक आधार पंजीयन नहीं करवाया है, उनके नवीन आधार हेतु पंजीयन जिले के सात आधार पंजीयन केन्द्रों के माध्यम से नि:शुल्क किया जायेगा। जिला पंचायत एवं ई-गवर्नेंस सोसायटी के सीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन आधार पंजीयन केन्द्रों में नवीन आधार पंजीयन कराया जा सकेगा, वे केन्द्र सिटी पोस्ट आफिस छत्रीचौक, लोक सेवा केन्द्र तहसील कार्यालय परिसर बड़नगर, लोक सेवा केन्द्र उज्जैन ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय, लोक सेवा केन्द्र तहसील कार्यालय महिदपुर, घट्टिया, गेलाखेड़ी रोड झारड़ा महिदपुर एवं नागदा लोक सेवा केन्द्र है।