बाबा महाकालेश्वर के ऐसी तस्वीरें लगा कर अपमान कर रहा है वन मंडल उज्जैन।

उज्जैन उत्तर विधानसभा संयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि आज हमारी आस्था का केंद्र बाबा महाकालेश्वर को हम कोई सजावट या बगीचे या अपनी गाड़ी की पार्किंग के जगह बाबा महाकालेश्वर की तस्वीर लगाना एक शर्मनाक घटना है। साथ ही ऐसे जिन लोगों ने भी यह आदेश या इसका सुझाव दिया है वन मंडल के अधिकारियों को तुरंत इसको बाबा महाकालेश्वर की तस्वीरों को हटाकर ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां पर उनकी पूजा हो। साथ ही अपमान ना हो। आज हमारे उज्जैन बाबा महाकालेश्वर देश प्रदेश एवं विश्व में प्रसिद्ध है वही 12 ज्योतिर्लिंग में विद्यमान है। हम उनका अपमान नहीं सहन कर सकते। साथ ही ऐसी घटनाएं जो हमें उज्जैन को तो शर्मसार कर ही रही है वहीं वन विभाग कोठी रोड स्थित मंडल के अधिकारियों को भी तुरंत वहां से बाबा महाकालेश्वर की तस्वीर हटाकर देव स्थान पर रखनी चाहिए। यह मांग उत्तर विधानसभा संयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने कहा और साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर यह तस्वीर वन मंडल के अधिकारियों ने नहीं हटाई तो वहां खुद आकर यह तस्वीर हटाएंगे और जिन अधिकारियों ने यह हरकत करी उन्हें बर्खास्त करने की मांग की साथ ही जिलाधीश से भी आग्रह है कि इस प्रकार की घटनाएं दोबारा ना हो। यह आदेश वनमंडल के अधिकारियों को दिया जाए। हमेशा कहीं ना कहीं हिंदू देवी देवताओं का अपमान करना यह एक सही कदम नहीं है।