अधिकारी देखते नहीं – यूएमसी सेवा एप बंद कर दें क्या ? आयुक्त।

उज्जैन। अनेक बार निर्देशित किया गया है कि अवैध निर्माण आरंभ होते ही कार्यवाही करें। अनुमति के विरूद्ध कम्पाउन्डिंग शुल्क वसूलें। अब अनदेखी करने वाले भवन अधिकारीे, भवन निरीक्षक पर एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी।
यह निर्देश निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने दिये हैं। टीएल बैठक में भवन निर्माण अनुमति और अवैध निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए निगम आयुक्त ने कहा कि अनुमति के विरूद्ध या बिना अनुमति होने वाले निर्माण कार्यो के लिये भवन स्वामी के साथ ही सम्बंधित भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक भी जिम्मेदार हैं। आपकों कार्य शुरू होते ही चेक करना चाहिए और अवैध निर्माण को रोकने की कार्यवाही करना चाहिए। आपकी अनदेखी के कारण अवैध निर्माण प्रोत्साहित होते है। बिना अनुमति निर्माण के विरूद्ध नियमानुसार कम्पाउंडिंग की कार्यवाही करें। आगामी समीक्षा में जिसकी लापरवाही पाई जाएगी उनके विरूद्ध एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी।
यूएमसी सेवा एप के सम्बंध में निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कहा कि यह आम नागरिकों की सुविधा से सम्बद्ध एप है, किन्तु निगम अधिकारी इस और ध्यान नहीं देते। आप लोगों की रूचि इस एप में नही है, यह खेदजनक है। क्या यह एप बन्द कर दिया जाए? आपने सख्त नाराजगी के साथ निर्देशित किया कि यूएमसी सेवा एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को नियमित रूप से देखे और उनका समाधान सुनिश्चिित करें।
उद्यानों के रख रखाव पर विशेष ध्यान देते हुए निर्देशित करते हुए आपने 7 दिवस में उद्यानों से सम्बंधित वस्तुस्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
नामान्तरण के प्राप्त अवेदनों की झोनवार समीक्षा करते हुए आपने कहा कि नामान्तरण प्रकरणों का अनावश्यक रूप से लम्बित ना रखाा जाए। समय पर नामान्तरण करे और सम्पत्तिकर वसूलें। इसी तारतत्य में आपने कर शक्ति अभियान अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य अनुसार वसूली किये जाने के निर्देश दिये।
लाईट सवेरे शाम
चेक कर फोटो डालें

निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कहा कि शहर के विभिन्न क्षैत्रों में सवेरे देर तक स्ट्रीट लाईट चालू पाई जा रही है, यह ठीक नहीं है, निगम से प्रतिमाह बड़ी राशि करंट चार्ज के रूप में भुगतान करना होती है।
आपने निर्देशित किया कि प्रकाश विभाग के यंत्री श्री आनन्द भण्डारी और श्री जादौन सवेरे और रात को नियमित रूप से विभिन्न क्षैत्रों का निरीक्षण करें और स्थल से ही अपने फोटो नियमित रूप से सेंड करें।
बैठक में अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, श्री आदित्य नागर, श्री आर.एस. मण्डलोई, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, श्रीमती पूजा गोयल, श्रीमती कीर्ति चौहान अधिक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलिया, श्री एन.के. भास्कर, जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निजा़मी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।